×

Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, रेलवे लाइन पर संदिग्ध हाल में मिले तीसरे शव से हडकंप, दोस्तों के घर मिली बाइक, हंगामा, संदिग्धों से पूछताछ

Sonbhadra News: वहीं खफा परिवार के लोगों ने कथित दोस्तों के घर पहुंचकर खासा हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथापाई की भी स्थिति देखने को मिली।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 March 2025 5:51 PM IST
Sonbhadra News Today Dead Body Found in Suspicious Condition on Railway Track
X

Sonbhadra News Today Dead Body Found in Suspicious Condition on Railway Track 

Sonbhadra News: सोनभद्र, शक्तिनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हाल में एक और लाश मिलने से हडकंप मच गया है। सिर में चोट लगने से, जहां हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, किसी ट्रेन-मालगाड़ी की भी चपेट में आने की संभावना का दावा किया जा रहा है। उधर, युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और बाइक दोस्तों के घर पाए जाने को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा बनी रही। वहीं खफा परिवार के लोगों ने कथित दोस्तों के घर पहुंचकर खासा हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथापाई की भी स्थिति देखने को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया है। वहीं, कुछ संदिग्धों से घटना को लेकर पूछताछ जारी है।

नाइट ड्यूटी से लौट कर दोस्तों संग की पार्टी, अगले दिन मिला शव

बताया जा रहा है कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना पुलिस चौकी अंतर्गत कोहरौल गांव निवासी लालमन भारती उर्फ सोनू 32 वर्ष पुत्र सालिकराम एनसीएल के बीना कोल प्रोजेक्ट में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपपनी में वोल्वो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह दोपहर बाद की पाली में ड्यूटी करने गया था। बताया जा रहा है कि रात नौ बजे के करीब वह ड्यूटी से वापस लौटा। कोहरौल गांव रेलवे लाइन से पहले उसने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी की। सुबह कुछ लोगों की नजर, सोनू के घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले रेलवे लाइन पर पड़ी तो वहां उसका शव पड़ा देख सन्न रह गए। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

सिर में चोट, गायब बाइक ने बढ़ाया परिजनों का गुस्सा

बताते हैं कि जानकारी पाकर परिवार के लोग संबंधित स्थल पर पहुंचा तो देखा कि उनके परिवार का कमाऊ पूत रेलवे ट्रैक पर मरा पड़ा था। उसके सिर में गहरे चोट के निशान थे। आस-पास बाइक की तलाशी गई। पहले लोगों ने समझा कि रेलवे लाइन पार करते वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो परिवार वालों के मन में मामला संदिग्ध होने की आशंका गहराने लगी। इसी बीच कुछ लोगों से रात में दोस्तों के साथ पार्टी की सूचना मिली तो परिजन उनके घर जा पहुंचे। वहां युवक की बाइक खड़ी तो देखी भड़क उठे और दोस्तों पर हत्या का संदेह या फिर कोई असामान्य घटना होने का संदेह जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ देर के लिए मौके पर हाथापाई की स्थिति बन गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

चंद माह के भीतर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के तीसरे मामले से हड़कंप

गत नवंबर माह में खड़ि़या प्रधान के भाई का शव संदिग्ध हाल में इसी अंदाज में रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया था। लोगों की नाराजगी और हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया। चंद दिन पूर्व शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया अंचल में ही रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में बंटी दूसरी लाश पाई गई थी। यहां भी शव मिलने से एक दिन पहले युवक के साथ मारपीट, उसके द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत करने और वहां से मारपीट करने वाले दुकानदार से मोबाइल मांगने के लिए जाने की बात कहकर निकले, चंद घंटे बाद उसका शव मिलने का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक दोनों मामलों में न तो किसी की गिरफ्तारी सामने आई है न ही घटना का खुलासा हुआ। अब तीसरी संदिग्ध वारदात ने पूरे शक्तिनगर क्षेत्र में हड़कंप और दहशत की स्थिति पैदा कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच जारी है



Admin 2

Admin 2

Next Story