TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला महिला का शव, संदिग्ध हाल में शव पाए जाने से हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, एएसपी ने दिया जल्द खुलासे के निर्देश

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी टोला (कोटा ग्राम पंचायत) के हरियरी टोला में शुक्रवार को एक 40 वर्षीय महिला का शव, घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पाए जाने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध हाल में शव पाए जाने को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा बनी रही। वहीं, स्थानीय पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Jan 2024 10:39 PM IST
X

घर के पास मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, एएसपी ने दिया जल्द खुलासे के निर्देश: Video- Newstrack

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी टोला (कोटा ग्राम पंचायत) के हरियरी टोला में शुक्रवार को एक 40 वर्षीय महिला का शव, घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पाए जाने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध हाल में शव पाए जाने को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा बनी रही। वहीं, स्थानीय पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और चोपन पुलिस को मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

बताते हैं कि चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत हरियरी टोला निवासी सुजवंती देवी (40) पत्नी बाबूलाल चेरो गुरुवार रात से ही, गुरुवार रात रहस्यमय परिस्थितियों में गायब थी। परिवार वाले इधर-उधर तलाशने के साथ ही उसकी सलामती को लेकर परेशान थे। शुक्रवार को धूप खिलने के बाद गांव की कुछ लोगों की नजर उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर झाड़-झंखाड़ वाली जगह पर पड़ी तो देखा कि सुजवंती का शव वहां पड़ा हुआ था। ग्रामीणों के जरिए मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह जहां पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

वहीं, जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जरूरी जांच पड़ताल की और परीक्षण के लिए नमूने उठाए। बताया गया कि मृतिका का पति कामकाज के सिलसिले में बाहर रहता है घर पर सिर्फ उसके दो छोटे बच्चे थे। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मृतका की लाश उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर संदेहावस्था में पाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में जो भी चीजें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

सीआईएसएफ जवान का बेटा रहस्यमय हाल में गायब

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क पुलिस चौकी अंतर्गत मुसही चरका टोला निवासी सीआईएसएफ जवान चंद्रशेखर के 16 वर्षीय बेटे को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। मां गिरिजा प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका बेटा चंद्रशेखर जम्मू-कश्मीर में तैनात है। वह चुर्क स्थित हरसेवानंद विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र है। रोजाना की भांति गत 23 जनवरी को वह विद्यालय के लिए गया था। तब से अब तक नहीं लौटा है। पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story