×

Sonbhadra News: निर्माणाधीन मकान में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News Today: मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Jan 2025 3:43 PM IST
Sonbhadra News Today Dead Body of a Teenager Found in a House Under Construction in Dodhar Gram Panchayat
X

Sonbhadra News Today Dead Body of a Teenager Found in a House Under Construction in Dodhar Gram Panchayat

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़हर में स्वयं के निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को एक किशोर को संदिग्ध हाल में मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई। गले पर निशान को देखते हुए हत्या की संभावना जताई जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पुराने घर से 800 मीटर की दूरी पर बन रहा था नया मकान

बताया जा रहा है कि डोड़हर ग्राम पंचायत के बेलहवा टोला निवासी श्यामलाल अपने घर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर नए मकान का निर्माण करा रहे हैं। रोजाना वह निर्माणाधीन मकान पर सोने के लिए स्वयं जाता था। सोमवार की रात उसने अपने 16 वर्षीय पुत्र राजू को निर्माणाधीन मकान पर सोने के लिए भेज दिया । मंगलवार की सुबह जब वह निर्मित हो रहे मकान पर पहुंचा तो सोने वाले कमरे शेर राजू गायब था । आसपास तलाश करने के बाद वह मकान के दूसरे हिस्से में गया तो वहां उसे मृत अवस्था में पड़ा देखा सन्न रह गया।

गले पर दिखे दबाव के निशान, हत्या की चटाई जा रही आशंका

चीख-पुकार पर पास पड़ोस के लोग पहुंच गए। किशोर के गले पर दबाव का निशान देख जहां हत्या की आशंका जताई जाने लगी। वहीं, प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। घटना की छानबीन के लिए पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा का कहना था कि मृतक के गले पर निशान पाए गए हैं। मौत का सही कारण क्या है? इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा कर लिया जाएगा।

निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी के अंदर पाया गया शव, छानबीन जारी: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि किशोर का शव निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी के भीतर पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की हर पहलू से जांच कराई जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story