TRENDING TAGS :
Sonbhadra: 4 दिन से लापता महिला का डोंगिया जलाशय में उतराता मिला शव, छानबीन जारी
Sonbhadra: मंगलवार दोपहर बाद सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत मुबारकपुर गांव के पास स्थित डोंगिया जलाशय की तरफ कुछ लोग गए तो वहां एक महिला का शव उतराया देख दंग रह गए।
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कातवाली क्षेत्र के मुबारकपर गांव से चार दिन से लापता महिला का शव मंगलवार की दोपहर बाद डोंगिया जलाशय में उतराया पाया गया। इससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। महिला किन हालातों में डोंगिया जलाशय पहुंची और लापता होने के तीन दिन बाद किन परिस्थितियों में शव जलाशय में उतराया पाया गया, इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।
बताते हैं कि मंगलवार की दोपहर बाद सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत मुबारकपुर गांव के पास स्थित डोंगिया जलाशय की तरफ कुछ लोग गए तो वहां एक महिला का शव उतराया देख दंग रह गए। कुछ देर मं ही यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। उधर, जानकारी पाते ही सुकृत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाने के बाद, उसके शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाई गई। लगभग घंटे भर की कवायद के बाद महिला की शिनाख्त जीवनी देवी पत्नी रामप्रीत बैगा के रूप में की गई।
इसके बाद मामले की जानकारी ससुराल वालों को दी गई। पहुंचे ससुराल वालों का कहना था कि मृतका नौ नवंबर की शाम से गायब है। उन्होंने समझा कि वह मायके या कहीं चली गई होगी। इसलिए पुलिस को कोई सूचना या गुमसुदगी दर्ज नहीं कराई। फिलहाल प्रकरण को लेकर जहां लोगों के बीच चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की सूचना पाकर मायके के लोग भी पहुंच गए हैं। पंचनामा की कार्रवाई के साथ ही, पीएम से जुड़ी औपचारिकताओं को पूर्ण कराने में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस को नहीं दी गई थी लापता होने की सूचनाः एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत मुबारगपुर गांव स्थित डोंगिया तालाब में एक महिला का शव पाया गया है। महिला नौ नवंबर से ही लापता बताई जा रही है। परिवार वालों की तरफ से इसकी सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई थी। उनका मानना था कि वह मायका या अन्यत्र चली गई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के साथ मायके पक्ष को भी शव मिलने की सूचना देने के साथ ही, उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।