TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मई की जानलेवा तपिश ने बनाया बिजली खपत का रिकार्ड, डिमांड ने महाराष्ट्र को पछाड़ा

Sonbhadra: यूपी में पिछले एक सप्ताह से बिजली की मांग 29 हजार मेगावाट को पार किए हुए है। 24 मई को 29147 मेगावाट पर पहुंची मांग, 31 मई को जहां 29727 मेगावाट पहुंच गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jun 2024 6:08 PM IST
sonbhadra news
X

मई की जानलेवा तपिश ने बनाया बिजली खपत का रिकार्ड (सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: बिजली खपत और मांग के मामले में पूरे देश में नंबर एक पर रहने वाले महाराष्ट्र को इस बार मई माह की तपिश ने तपिश पीछे छोड़ दिया है। अब इस मामले में यूपी नंबर वन हो गया है। मई माह के आखिरी दिन अधिकतम बिजली की मांग/खपत 29727 मेगावाट रिकार्ड की गई है, जो अब तक यूपी ही नहीं, देश में सर्वाधिक है।

आंकड़े बताते हैं कि यूपी में पिछले एक सप्ताह से बिजली की मांग 29 हजार मेगावाट को पार किए हुए है। 24 मई को 29147 मेगावाट पर पहुंची मांग, 31 मई को जहां 29727 मेगावाट पहुंच गई। वहीं, जून में भी बिजली की मांग 29 हजार मेगावाट के पार जाने का क्रम बना हुआ है। शनिवार यानी पहली जून की रात अधिकतम मांग 29322 मेगावाट रिकार्ड की गई।


महाराष्ट्र में 27 हजार के इर्द-गिर्द है अधिकतम बिजली खपत

आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र खासकर, मुंबई शहर जिसे मई माह में रिकार्ड तपिश के लिए जाना जाता है, वहां, बिजली की अधिकतम मांग 23 मई से 29 मई के बीच 26254 मेगावाट से लेकर 27517 मेगावाट तक दर्ज की गई। वहीं, यूपी में यह आंकड़ा 28010 मेगावाट से 29261 मेगावाट तक दर्ज किया गया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए, जहां बिजली खपत के मामले में यूपी को महाराष्ट्र से भी आगे निकलने की बात स्वीकारी है। वहीं, बिजली खपत के हर दूसरे-तीसरे दिन बन रहे नए रिकार्ड को देखते हुए, लोगों से संयमपूर्ण सहयोग की अपील की है।

ओबरा सी की पहली इकाई ट्रिप, लुढ़का उत्पादन

प्रदेश को सस्ती बिजली मुहैया कराने वाली ओबरा सी परियेजना की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई ट्रिप हो गई। इससे उर्जा जगत में बेचैनी की स्थिति बनी रही। समाचार दिए जाने तक जिले में स्थित राज्य सेक्टर की 1000 मेगावाट ओबरा बी परियोजना से 675, 2630 मेगावाट वाली अनपरा परियोजना से 1871मेगावाट, निजी क्षेत्र की 1200 मेगावाट वाली लैंको परियोजना से 936 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही थी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story