TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: लापता बुजुर्ग की सिर कटी लाश मिली, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी एक बुजुर्ग की बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी एक बुजुर्ग की बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बृहस्पतिवार शाम शव शारदा मंदिर के पास, सड़क किनारे खनन क्षेत्र स्थित एक पहाड़ी से बरामद किया गया। मृतक दीपावली की शाम से ही लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में ओबरा कोतवाली में मृतक के बेटे की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है। पुलिस की तरफ से मामले की छानबीन जारी है।
बताते हैं कि शाम चार बजे के करीब शारदा मंदिर के पास से बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र जाने वाले रास्ते से गुजर रहे लोगों को सड़क किनारे स्थित पहाडी से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो युवक की सिर कटी लाश पडी हुई थी। यह देख वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। मामले की जानकारी ओबरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान अमर गौड़ 60 वर्ष पुत्र स्व. मुराहु गौड़ निवासी बघमनवा, थाना ओबरा के रूप में हुई। इस बीच शव मिलने की जानकारी पर मृतक का पुत्र रामलाल भी वहां पहुंच गया। उसने बताया कि गत 12 नवंबर को दीपावली की शाम से उसके पिता लापता हो गये थे। वह काफी खोजबीन कर रहा था लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा था। बृहस्पतिवार सुबह उसने ओबरा कोतवाली जाकर इसकी तहरीर भी दी थी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था।
वहीं, शाम को शव बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि शव देखने में दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि शारदा मंदिर के पास बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में सड़क किनारे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव पाया गया है। उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। सिर को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे उसे जानवरों ने नोंच लिया है।