×

Sonbhadra News: 9 दबाने पर हुआ बड़ा खेल! डिजिटल आरेस्ट की ऐसी खौफनाक कहानी, पुलिस ने भी की ऐसी कार्रवाई

Sonbhadra News: डाला सीमेंट वर्क्स मे असिस्टेंट अफसर के पद पर तैनात सृष्टि भट्टा मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि नौ अक्टूबर की शाम 4 बजेे उनके पास एक कॉल आई। कहा गया कि उनके सभी नंबर ब्लाक कर दिए जाएंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Oct 2024 8:31 PM IST
Digital arrest done on the pretext of human trafficking and money laundering
X

मानव तस्करी-मनी लाड्रिंग का डर दिखाकर किया गया डिजिटल आरेस्ट: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मानसिक रूप से टार्चर कर ऑनलाइन ठगी का एक बडा मामला सामने आया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए, चोपन पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। प्रकरण डाला स्थित सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ा है। पुलिस की तरफ से ठगी किए गए दो लाख 94 हजार दो सौ बासठ में से दो लाख 13 हजार फ्रीज/होल्ड करा दिए गए हैं। आगे की छानबीन जारी है।

कुछ इस तरह बुना गया डिजिटल आरेस्टिंग का जाल

डाला सीमेंट वर्क्स मे असिस्टेंट अफसर के पद पर तैनात सृष्टि भट्टा मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि नौ अक्टूबर की शाम 4 बजेे उनके पास एक कॉल आई। कहा गया कि उनके सभी नंबर ब्लाक कर दिए जाएंगे। इसकी अधिक जानकारी के लिए 9 नंबर वाला बटन दबाए। जैसे ही उन्होंने नौ दबाया, कॉल कथित भारतीय एयरटेल टेलीकम, मलाड वेस्ट, मुंबई से कनेक्ट हो गई।

पहले फोन नंबर का झांसा देकर लिया गया लपेट में

पीड़िता ने कॉल करने का कारण पूछा तो बताया गया कि उनके नाम से पंजीकृत एक फोन नंबर को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। यह कहने पर कि यह फोन नंबर उसका नहीं है, फोन पर बात करने वाले द्वारा कहा गया कि वह मुंबई के शहर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराएं क्योंकि यह सिम उनके नाम पर पकड़ा गया है, जिसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से जारी किया गया था और यह स्थल उसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। फिर कॉल को कथित पुलिस स्टेशन पर री-डायरेक्ट किया गया और कहा कि इस नंबर पर मुंबई के एसबीआई मे खाता है। इससे भी इंकार पर एफआईआर के लिए आधारकार्ड की मांग की गई।

आजीवन कारावास का डर दिखा घंटों रखा डिजिटल आरेस्ट

इसके बाद कहा कि एसबीआई की एक शाखा के प्रबंध संदिग्ध अपराधी के रूप में 3.8 करोड़ रुपयों के साथ पकड़े गए हैं और उनके कहे मुताबिक उन्होंने उन्हे उसका 10 प्रतिशत, यानी 38 लाख कमीशन के रूप में दिया गया है। यह भी कहा गया कि शाखा प्रबंधक ने यह राशि मानव तस्करी और मनी लांड्रिंग से अर्जित किया था। अगर वह इस मामले में खुद को निर्दाेष नहीं साबित कर पाईं तो आजीवन कारावास की सजा सुना दी जाएगी। प्राथमिक जांच जारी रखने के नाम पर 48 घंटे से अधिक समय तक डिजिटल आरेस्ट रखा गया और 2,94,262 रुपये की ठगी कर ली गई।

मामले की छानबीन जारी, 2.13 लाख कराए गए होल्ड: एएसपी

एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि प्रकरण को लेकर चोपन थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने 48 घंटे तक डिजिटर आरेस्ट कर ठगी किए जाने की जानकारी दी है। मामले में गहन छानबीन जारी है। ठगी किए गए रकम में से दो लाख 13 हजार की राशि होल्ड करा दी गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story