×

Sonbhadra News: बगैर पीयूसी-फिटनेस न होने पाए कोयला-ऐश परिवहन, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की रोजाना दें रिपोर्ट, DM ने दिए कई निर्देश

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी इंप्लीमेंटेशन कमेटी, उद्योग से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक की जहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान और सिटी एक्शन प्लान पर जहां कड़ाई से अमल की हिदायत दी गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Dec 2024 7:33 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)
X

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत चयनित अनपरा परिक्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बुधवार को खासी चर्चा हुई । जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी इंप्लीमेंटेशन कमेटी, उद्योग से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक की जहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान और सिटी एक्शन प्लान पर जहां कड़ाई से अमल की हिदायत दी गई। वहीं, हवा में उड़ते धूल कणों के चलते स्मॉगिंग (कोहरे) की स्थिति के नियंत्रण के लिए बनाए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत किस तरह के उपाय अमल में लाए जा रहे, इसकी रोजाना रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।

रोड डस्ट नियंत्रण के लिए करें प्रभावी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि उद्योगों से जुड़ी इकाईयां और संबंधित विभाग रोड डस्ट के समुचित निस्तारण के लिए अविलंब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। , इसी कड़ी में कोल और ऐश का परिवहन मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने, परिवहन के दौरान खराब होने वाली ट्रकों को शीघ्र रोड साइड से हटाकर उचित जगह पर रखने का निर्देश दिया ताकि अनपरा और रेणुकूट के बीच आए दिन बन रही जाम की स्थिति से लोगों को प्रभावित राहत मिल सके। कोयला और राख का परिवहन करने वाला वाहन किसी भी हालत में बगैर पीयूसी सर्टीफिकेट-फिटनेस सर्टीफिकेट संचालित ना होने पाए इसका विशेष ख्याल रखने की ताकीद की।कहा कि ओवरलोड या मानक के विपरीत कोल- ऐश का परिवहन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वायु प्रदूषण के स्थिति की रोजाना की जाए निगरानी

उद्योगों में स्थापित वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का निरंतर संचालन करने और उसकी नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रणअधिकारी को देने के साथ ही, नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी को हिदायत दी कि रोड से उड़ती डस्ट के नियंत्रण के लिए स्वीपिंग, जल छिड़काव, एंटी स्मॉग गन का प्रयोग निरंतर किया जाए। जिला विकस अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, ओबरा, एसडीओ रेणुकूट, सहायक पर्यावरण अभियंता यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अनपरा क्षेत्र के उद्योगों के प्रमुख सहित अन्य मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story