×

Sonbhadra News: न ट्रांसपोर्ट नगर, न पार्किंग, बावजूद भारी-भरकम चालान, व्यापार संगठन ने जताया एतराज

Sonbhadra News: संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर में न ट्रांसपोर्ट नगर है और न ही कहीं पार्किंग की व्यवस्था है। ऐसे में कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने किसी तरह का कोई माल लोड अथवा अनलोड करता है तो उस वाहन पर भारी भरकम चालान कर दिया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Nov 2024 6:55 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में न तो कहीं कोई ट्रांसपोर्ट नगर, न ही पार्किंग की कोई व्यवस्था है। बावजूद वाहनों को लेकर किए जा रहे भारी भरकम चालान पर व्यापार संगठन की ओर से नाराजगी जताई गई है। शुक्रवार को इस मसले को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा से मिला और उनसे प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की। इस दौरान नगर की व्यवस्था-व्यापारियों की सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं का भी जिक्र करते हुए, एसपी से प्रभावी हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई।

संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर में न ट्रांसपोर्ट नगर है और न ही कहीं पार्किंग की व्यवस्था है। ऐसे में कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने किसी तरह का कोई माल लोड अथवा अनलोड करता है तो उस वाहन पर भारी भरकम चालान कर दिया जा रहा है। जबकि माल वाहन को पटरी पर खड़ा किया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ प्राइवेट बस स्टैंड पर बसों को बेतरतीब खड़ा करके सवारी बैठाने की प्रक्रिया रोज देखने को मिलती है। प्रायः जाम भी लगता है लेकिन ऐसे वाहनों पर चालान की कार्रवाई नहीं होती।

अपराधियों पर रखी जाए कड़ी नजर

व्यापारी नेताओं ने कहा कि सोनभद्र में डिजिटल अरेस्टिंग और साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। पुलिस ने कई मामलों का पर्दाफाश भी किया है। कुछ दिनों पूर्व नगर से एक बच्ची गायब हुई थी जिसे कुछ ही घंटे बाद बरामद कर लिया गया। कहा कि इस दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के नए चेहरे सामने आए हैं, जिन पर कड़ी नजर रखे जाने की जरूरत है।

नाबालिगों से ई-रिक्शा ड्राइविंग पर लगाई जाए रोक

प्र्रतिनिधिमंडल ने राबटर्सगंज नगरपालिका एरिया में नाबालिकों से ई-रिक्शे की कराई जा रही ड्राइविंग की तरफ एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

रेलवे स्टेशन रोड पर पिकेट ड्यूटी की मांग

रेलवे स्टेशन के रास्ते में रात में लगभग एक किलोमीटर सन्नाटे की स्थिति रहने, ठंडक के मौसम में इस रास्ते की स्थिति ज्यादा ही खराब होने, पूर्व में इस मार्ग पर हुई छिनैती की घटनाओं का जिक्र करते हुए एसपी से पुलिस पिकेट की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, यशपाल सिंह, विनोद जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि ने संबंधित मुद्दों पर एसपी से पहल की मांग की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story