TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra : विज्ञान प्रदर्शनी में आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने मारी बाजी, इंजीनियरिग-पालिटेक्निक कॉलेज को मिला दूसरा-तीसरा स्थान, तरह-तरह के प्रदर्शित किए गए मॉडल

Sonbhadra News: इस दौरान जहां प्रतिभागियों से वैज्ञानिक सोच-वैज्ञानिक प्रविधियों को अपनाकर आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण की भूमिका में योगदान देने का आह्वान किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Nov 2024 6:59 PM IST
Sonbhadra News (Pic- News Track)
X

Sonbhadra News (Pic- News Track)

Sonbhadra : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त आरपी गौतम, जिला परियोजना अधिकारी (नेडा), चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।


प्रतिभागियों से राष्ट्र निर्माण की भूमिका में योगदान का आह्वान

इस दौरान जहां प्रतिभागियों से वैज्ञानिक सोच-वैज्ञानिक प्रविधियों को अपनाकर आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण की भूमिका में योगदान देने का आह्वान किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ,जिला कृषि विभाग, सहायक निदेशक रेशम विभाग, ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा), राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी, आईटीआई कॉलेज घोरावल के प्रतिभागियों ने नव विज्ञान आधारित मॉडलों की प्रस्तुति दी। डॉ. पीके वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) और डॉ. विजय प्रताप (असिस्टेंट प्रोफेसर )राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सहित अन्य पर्यवेक्षकों ने मॉडलों का अवलोकन कर प्रतियोगियों को अंक दिए।


आईटीआई प्रशिक्षुओं को पहला, इंजीनियरिंग को मिला दूसरा पुरस्कार

हासिल किए अंकों के जतिर राजकीय आईटीआई कॉलेज घोरावल के चंद्रमणि द्वारा निर्मित पावर स्मार्ट बोर्ड मॉडल को आठ हजार का प्रथम पुरस्कार, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के नीरज, शनि ,निशांत और ओम प्रकाश द्वारा निर्मित एडवांस एयर प्रेशर पावर प्रोजेक्ट को पांच हजार का द्वितीय पुरस्कार, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी के अनंत दुबे, प्रियांशु ,अजीत कुमार द्वारा निर्मित कमोड क्लीनिंग यूनिट को तीन हजार का तीसरा पुरस्कार दिया गया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार रूप में धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


इनकी-इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम संयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक एवं जिला विज्ञान क्लब प्रभारी अरविंद सिंह चौहान और संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी’ द्वारा किया गया। आयोजन में डायट प्रवक्ता सुनील मौर्या, अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, जिज्ञासा यादव, शबनम, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, विभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग से कमलेश यादव, विजय दुबे, धर्मेंद्र कुमार, भगवती सहित अन्य उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story