×

Sonbhadra News: नशे की हालत में चलाई गाड़ी तो नहीं रहेगी खैर, डीएम ने चेताया ड्राइविंग लाईसेंस किए जाएंगे निरस्त, एनएच के एक्सईएन से जवाब तलब

Sonbhadra News: बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। एनएच के अधिशासी अभियंता से गैरहाजिरी के बाबत स्पष्टीकरण तलब किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 March 2025 9:18 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News 

Sonbhadra News : जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। एनएच के अधिशासी अभियंता से गैरहाजिरी के बाबत स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं टोलप्लाजा के आस-पास निवास करने वाले चार पहिया वाहन चालकों से टोल टैक्स के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने, उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न करने, अंतर्राज्यीय सीमा की दूरियों से संबंधित साइनेज बोर्ड लगाए जाने, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर कलेक्ट्रेट के पास भी अंतर्राज्यीय सीमा से संबंधित साइनेज बोर्डलगाए जाने, साइनेज बोर्ड की साफ-सफाई समय- समय पर कराते रहने के निर्देश दिए।

वन मंदिर पहाड़ी पर सुरक्षा इंतेजाम नहीं, जताई नाराजगी

डीएम ने रेणुकूट-हाथीनाला मार्ग पर वन देवी के ऊपर वाली सड़क से भारी वाहन नीचे न गिरे, इसके लिए एनएच द्वारा अब तक सुरक्षा के इंतेजाम न किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा कि इसको लेकर शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए। कि सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों की चेकिंग और वाहनों के बाडी के ढांचे में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से परिवर्तन किए जाने, इसका ख्याल न रखने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाए।

डीएम ने कहा कि चार पहिया वाहन, ट्रक, हाईवा आदि वाहनों के तेज रफ्तार की निगरानी की जाए। नशे की हालत में वाहन चलाने वाली गाड़ियों के चालान की कार्रवाई की जाए और उनके ड्राइवरों के वाहन लाईसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने पर दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती है।

40 ड्राइवरों के लाईसेंस किए जा चुके हैं निरस्त : एआरटीओ

एआरटीओ द्वारा बताया गया कि अब तक नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 40 ड्राइवरों के लाईसेंस निरस्त की कार्रवाई की गई है। डीएम ने कहा कि दुर्घटना होने की स्थिति में घायल व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जिस पर ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, वहीं पर ले जाया जाए ताकि समय रहते घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग उपचार की बनाए बेहतर कार्ययोजना

डीएम ने कहा कि इसके लिए बेहतर कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई जाए और सम्बन्धित थाने पर इसके संबंध में सूचना उपलब्ध कराई जाए। एआरटीओ को निर्देशित किया कि गाड़ियों के फिटनेस की जांच समय-समय पर करते रहें। ड्राइवरों की आंखों की जॉच के लिए कैंप लगवाया जाए। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी शैलेश ठाकुर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story