TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर दलित की जमीन कब्जाने-मारपीट का आरोप, लेखपाल सहित पांच पर केस दर्ज
Sonbhadra News: प्रकरण में कोर्ट के हस्तक्षेप पर करमा पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के साथ ही बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Sonbhadra News: जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका सिंह के पति अरुण सिंह पटेल पर उन्हीं के गांव के रहने वाली एक दलित महिला ने, प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीन कब्जाने, पेड़ों को कटवाने और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य पर कब्जे में सहयोग, मारपीट का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में कोर्ट के हस्तक्षेप पर करमा पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के साथ ही बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पूर्वजों के पट्टे वाली जमीन कब्जाने का लगाया गया है आरोप
उषा पत्नी लालचंद्र निवासी सिरसिया ठकुराई थाना करमा का आरोप है कि गत सात जुलाई 2024 की दोपहर 12 बजे गांव के ही अरुण कुमार पुत्र शारदा सिंह पटेल, शिव ललित पुत्र राम गुलाब, रामदास पुत्र बुद्धिराम, राजू पुत्र रामदास, क्षेत्रीय लेखपाल विशंभर वर्मा अपने 8-10 साथियों के साथ उसके पूर्वजों को पट्टे में मिली तथा उसके कब्जे वाले जमीन पर चढ़ आए। लेखपाल ने गलत तरीके से जमीन नाप दी और इसके आधार पर उन लोगों ने जमीन कब्जाना और जमीन पर मौजूद पेड़ों को काटना शुरु कर दिया।
आरोप - बगैर किसी आदेश जमीन नापी पर उठाए सवाल तो लात-घूंसों से शुरू कर दी गई पिटाई
आरोप है कि जब उसने यह पूछा कि जमीन की नापी किसके आदेश पर की जा रही है? इस पर उसकी लात-घूंसे, कुल्हाड़ी के बट से पिटाई की गई। कोल बिरादरी से होने के कारण उसे जातिसूचक शब्दों से नवाजा गया। गोली से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया गया है कि अरुण कुमार ने पत्नी के जिला पंचायत अध्यक्ष होने का भी खासा धौंस जताया। पीड़िता के मुताबिक जब उसने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने शासन सत्ता का हवाला देते हुए किसी तरह की मदद करने से असमर्थता जता दी। करमा थाने पहुंचकर तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उसने न्यायालय की शरण ली जहां से मामला दर्ज कर विवेचना का आदेश करमा थाना अध्यक्ष को दिया गया।
इन-इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस, बन सकती है सियासी गर्माहट की स्थिति
करमा पुलिस के मुताबिक प्रकरण में बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 324(4) और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि अरुण सिंह पटेल जहां अपना दल के पदाधिकारी हैं। वहीं उनकी पत्नी जिला पंचायत सोनभद्र की अध्यक्ष हैं। एक तरफ जहां पार्टी नेतृत्व लगातार बैकवर्ड और शेड्यूल कास्ट को संगठन से जोड़ने की कवायद में तेजी से जुटा हुआ है। ऐसे समय में एक दलित महिला की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोप और दर्ज की गई एफआईआर को लेकर जहां नेतृत्व के सामने असहजता की स्थिति आ सकती है। वहीं, इस मसले को लेकर सियासत भी खासी गरमाई दिख सकती है।