TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: खामियों पर मंडलायुक्त ने लगाई फटकार, एसडीएम, डीएलसी, तहसीलदार से मांगा जवाब, सीडीपीओ का रोका वेतन
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी कार्यालयाध्यक्ष/अनुभाग अधिकारियों को अपने कार्यालय कक्ष के परिसर की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी कहा।
Sonbhadra News: मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट, सदर कोतवाली का निरीक्षण करने के साथ ही, कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की। त्वरित कार्रवाई के निर्देश के बावजूद, लेखपाल के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र की जांच आख्या उपलब्ध न कराए जाने के मामले में जहां एसडीएम घोरावल और तहसीलदार घोरावल से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया।
वहीं, अटल आवासीय विद्यालय में समय से सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित न किए जाने को लेकर डीएलसी पिपरी से जवाब तलब किए जाने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी-कार्रवाई पूरी न कराए जाने के मामले में सीडीपीओ दुद्धी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं, दुद्धी ब्लाक के डूमरडीहा में लगाई गई चौपाल से नदारद रहने पर जिला पंचायत और पीडब्ल्यू विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकरिीयों को हिदायत दी कि वह अपने अधीनस्थों के सहारे अपने कार्य को न छोड़ें अन्यथा किसी भी स्तर पर कमी के लिए संबंधित अधिकारी ही सीधे जिम्मेदार होंगेें। कलेक्ट्रेट और कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी कार्यालयाध्यक्ष/अनुभाग अधिकारियों को अपने कार्यालय कक्ष के परिसर की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी कहा।
वहीं, बैठक के दौरान कहा की 3 वर्ष और 5 वर्ष से अधिक मुकदमों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाए। जिन पटल सहायकों द्वारा कार्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है, उनके पटल का परिवर्तन किया जाए। इस दौरान लेखपाल पर लगे आरोप पत्र की जांच आख्या समय से उपलब्ध न कराए जाने के मामले पर भी नाराजगी व्यक्त की और उप जिला अधिकारी घोरावल व तहसीलदार घोरावल को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
आपूर्ति की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांचने को टीम करें गठित:
मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय की सामग्री की आपूर्ति समय से न किए जाने पर जहां डीएलसी पिपरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं डीएम बीएन सिंह को कहा कि टीम गठित कर आपूर्ति की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता जंचवाएं। एडीएम को समय-समय पर तहसीलों का निरीक्षण कर मुकदमा के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद लंबित भुगतान का भी अविलंब निस्तारण करने की हिदायत दी। इस दौरा डीएम के अलावा एडीएम वित्त एवं फाइनेंस सहदेव कुमार मिश्र, एडीएम न्यायिक रमेश चंद्र, एडीएम नमामी गंगे रोहित यादव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
चौपाल में ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं, की शिकायतें, कार्रवाई के निर्देश:
मंडलायुक्त ने दुद्धी क्षेत्र के डुमरडीहा में जन चौपाल लगाई। पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बोरी में प्लास्टिक डालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्राथमिक विद्यालय में 18 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। बीइओ को इसकी जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। रामनारायण ने मनरेगा कार्य की मजदूरी न मिलने, शिवदास ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। इसकी भी जांच का निर्देश दिया। अधिकारियों को ग्राम पंचायत में कराए गए सभी कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी।
शिकायतों-सवालों का जवाब नहीं दे पाए सीडीपीओ:
ग्रामीणों ने बाल विकास योजना का समुचित लाभ न मिलने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने सीडीपीओ दुद्धी को तलब कर उनसे जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ग्रामीणों का कहना था कि यहां तैनाती के पांच महीने हो गए लेकिन एक बार भी गांव का दौरा करने की जरूरत नहीं समझी। गर्भवती महिलाओं, बच्चों के पोषण की क्या स्थिति है, उनको जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं कि नहीं यह भी जानने की जरूरत नहीं समझी गई। इस पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने सीडीपीओ का वेतन रोकने और स्थिति में अविलंब सुधार का निर्देश दिया।
चौपाल से नदारद मिले पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत विभाग के जिम्मेदार:
मंडलायुक्त के साथ ही, जिले के सभी आला अधिकारियों की मौजूदगी वाली जन चौपाल में पीडब्ल्यूडी और जिला पंचायत महकमे से एक भी अधिकारी-कर्मचारी का न पहुंचना, आम लोगों के साथ, अफसरों को भी चौंकाए रहा। खुद मंडलायुक्त ने भी इस पर खासी नाराजगी जताई। डीएम को निर्देश दिया कि जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी से जुड़े संबंधितों के खिलाफ पत्र शासन को भेजा जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि इसको लेकर संबंधितों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए, कार्रवाई भी की जाएगी।
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीआरओ नमिता शरण, सीएमओ डॉ अश्वनी सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, डीडीओ हेमंत सिंह ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया। बीडीओ राम विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, सेक्रेट्री सुषमा तिवारी, संतोष सिंह, अविनाश गुप्ता सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।