TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: रोक के बावजूद मैरिज लॉन में आधी रात तक बजाया जाता रहा डीजे, पुलिस ने स्वतः संज्ञान ले दर्ज किया केस
Sonbhadra News: एक तरफ जहां जिला मुख्यालय पर हाइवे, मुख्य मार्ग और लिंक मार्गों पर बगैर पार्किंग के संचालित हो रहे मैरिज लॉन जी का जंजाल बने हुए हैं। वहीं, रोक के बावजूद शादी समारोह के नाम पर आधी रात तक तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे भी लोगों की परेशानी का कारण बन गए हैं।
Sonbhadra News: एक तरफ जहां जिला मुख्यालय पर हाइवे, मुख्य मार्ग और लिंक मार्गों पर बगैर पार्किंग के संचालित हो रहे मैरिज लॉन जी का जंजाल बने हुए हैं। वहीं, रोक के बावजूद शादी समारोह के नाम पर आधी रात तक तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे भी लोगों की परेशानी का कारण बन गए हैं। स्टेट हाइवे पर मंगलवार की रात के एक ऐसे ही मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए, संबंधित मैरिज संचालक/प्रबंधक के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इससे मैरिज संचालकों में हड़़कंप की स्थिति बनी हुई है।
मैरिज लॉन के पास अपनी पार्किंग की व्यवस्था न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या
बताते चलें कि जिले के दूसरे हिस्सों को छोड़ दे तो महज जिला मुख्यालय पर डेढ़ दर्जन से अधिक मैरिज लॉन संचालित हैं। एक तरफ जहां किसी भी मैरिज लॉन के पास अपनी पार्किंग की व्यवस्था न किए जाने से, शादी या किसी अन्य समारोह के समय शाम ढलने से लेकर देर रात तक जाम की स्थिति बन जा रही है। वहीं, महज 10 बजे तक डीजे बजाए जाने की अनुमति के बावजूद आधी रात तक सुनाई दे रहा कान फोड़ू शोर आस-पास के लोगों की नींद में खलल डालने के साथ ही, परेशानी का कारण बन गया है।
बताते हैं कि मंगलवार को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला मुख्यालय भवन और राबटसगंज शहर के मध्य स्थित ऋ़द्धि-सिद्धि मैरिज लॉन के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वहां आधी रात का वक्त होने के बावजूद, तेज आवाज में डीजे बजाने का क्रम जारी है। इसको लेकर दर्ज कराए गए केस में चौकी इंचार्ज लोढ़ी सुरेंद्र सिंह की तरफ से कहा गया है कि रात पौने 12 बजे के करीब वह गश्त पर थे।
तेज आवाज में बजाया जा रहा था डीजे
सूचना मिली कि ऋ़द्धि-सिद्धि मैरिज लॉन में अभी तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने मना किया और इसको लेकर तय किए गए नियम का हवाला दिया लेकिन प्रबंधक ने डीजे बजवाना बंद नहीं किया। मामले में राबटर्सगंज कोतवाली में संबंधित मैरिज लॉन के प्रबंधक के खिलाफ धारा 270 आईपीसी और ध्वनि प्रदूषण नियमन व नियंत्रण नियम 2000 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन जारी है।