×

Sonbhadra News: अवैध खनन-अवैध परिवहन पर कसें शिकंजा, पत्रावलियों का शीघ्र करें निस्तारण, डीएम ने खान अधिकारी-एआरटीओ को दिए निर्देश

Sonbhadra News: डीएम ने अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण पर प्रभावी शिकंजा कसने का निर्देश देते हुए लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि खनन विभाग से संबंधित जो भी प्रत्रावलियां हों, उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Nov 2024 7:00 PM IST
Tighten the noose on illegal mining and illegal transportation, dispose of the files quickly
X

अवैध खनन-अवैध परिवहन पर कसें शिकंजा, पत्रावलियों का शीघ्र करें निस्तारण: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिला खान कार्यालय में पत्रावलियों के निस्तारण में मिलती लापरवाही की शिकायत पर डीएम बीएन सिंह ने शुक्रवार को जमकर क्लास लगाई। कलेक्ट्रट सभागार में खनिज विभाग की समीक्ष करते हुए जहां रिक्त क्षेत्रों के नियमानुसार व्यवस्थापन, नए क्षेत्रों के चिन्हांकन, पट्टा किश्त/डीड रेंट की समयानुसार वसूली का निर्देश दिया।

लापरवाही की दशा में शासन से किया जाएगा पत्राचार

डीएम ने अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण पर प्रभावी शिकंजा कसने का निर्देश देते हुए लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि खनन विभाग से संबंधित जो भी प्रत्रावलियां हों, उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लापवारही की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।

खनन कार्य निर्धारित क्षेत्र में ही हो, इसका रखें विशेष ख्याल: डीएम

कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खनन का कार्य निर्धारित क्षेत्र में ही हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। एआरटीओ धनवीर यादव को निर्देश दिया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों से ही खजिनों का परिवहन सुनिश्चित कराया जाए। गलत नंबर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इस मौके पर एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 को करेंगी जनसुनवाई

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात 13 नवंबर को ब्लाक राबर्ट्सगंज के मीतापुर गांव में पंचायत भवन पर महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए जन सुनवाई करेंगी। इस दौरान महिलाओं के उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने पर जोर दिया जाएगा। यहां के बाद वह, महिला बंदी गृह, बालिका/महिला गृह एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी करेंगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story