×

Sonbhadra News: निक्षय मित्र की भूमिका निभाएंगे प्रधान, डीएम की अपील-टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को बनाएं प्रभावी

Sonbhadra News: डीएम के मुताबिक टीबी रोग से प्रभावित होने वाले मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार सीधे उनके खाते में पौष्टिक आहार के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Dec 2024 8:19 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: 2025 तक देश से क्षय रोग (टीबी) की समूल समाप्ति को लेकर शुरू किए गए अभियान को लेकर जिले में भी कवायद तेज हो गई है। डीएम बीएन सिंह ने जहां संबंधितों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। प्रधानों से कहा कि वह निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए, अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाएं। इसके लिए डीएम ने प्रधानों से टीबी मरीजों को गोद लेकर, उन्हें सहयोग देने की अपील भी की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र की तरफ से 2025 तक देश से क्षय रोग (टी०बी०) के समूल समाप्ति का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए टीबी से जुड़े 10 लक्षणों (दो हफ्ते से अधिक खांसी, खून के साथ खांसी (हेमोप्टिसिस), सीने में दर्द, सांस फूलना, वजन का घटना, भूख न लगना , शाम के समय तेज बुखार आना, रात में पसीना आना, थकान, गर्दन में सूजन और अन्य संभावित टीबी के लक्षण) वाले मरीजों की पहचान की जानी है।

डीएम ने की जनपदवासियों से सहयोग की अपील

डीएम ने जनपदवासियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कि नगरीय क्षेत्रों/ग्राम पंचायतों में, किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शत-प्रतिशत टीबी कराने में सहयोग प्रदान करें। कहा कि टीबी की आधुनिक और संपूर्ण जाँच-उपचार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क है।

प्रभावितों को निक्षय पोषण योजना से मिलेगी मदद

डीएम के मुताबिक टीबी रोग से प्रभावित होने वाले मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार सीधे उनके खाते में पौष्टिक आहार के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि इसी कड़ी में टीबी रोगियों को गोद लेकर, उन्हें उपचार एवं पौष्टिक आहार की पोटली दिए जाने का कार्य जारी है।

31 तक कराएं शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री

डीएम बीएन सिंह ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 31 दिसंबर के बाद किस्त प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। बगैर फार्मर रजिस्ट्री के अगली किस्त प्राप्त नहीं होगी। किसानों को फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड एग्रीकल्चर इंन्फ्रास्टक्चर फण्ड एवं कृषि के विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री जरूरी होगा। कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद लाभार्थी कृषकों का बार-बार सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story