×

Sonbhadra News: गोदाम में गिरी बोरी से दबकर किशोरी की मौत, डीएम ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच, चार साल पुराने मामले में बड़ा एक्शन

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर मई 2021 में ट्रक से माल उतारते समय गिरी बोरी से दबकर, बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रही 14 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Jan 2025 7:35 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर मई 2021 में ट्रक से माल उतारते समय गिरी बोरी से दबकर, बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रही 14 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। उप श्रमायुक्त पिपरी की तरफ से की गई सिफारिश को दृष्टिगत रखते हुए, डीएम बीएन सिंह ने एसडीएम दुद्धी को जांच का निर्देश दिया है। एसडीएम निखिल यादव की तरफ से इसको लेकर जांच शुरू करने के साथ ही, लोगों से अपील की है कि इस घटना से जुड़ा किसी के पास कोई साक्ष्य है तो वह नौ जनवरी तक कार्यालय समय में, एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य अथवा कथन लिखित/मौखिक रूप से दर्ज करा सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला:

अनपरा थाना क्षेत्र के कहुआनाला निवासी शनि कुमार कनौजिया ने आईजीआरएस के जरिए उप श्रमायुक्त पिपरी के यहां शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मई 2021 को उसकी पुत्री नीलम कुमारी 14 वर्ष को अन्य बच्चों के साथ दीपक जायसवाल प्रोपराइटर मेसर्स ओम साईं ट्रेडर्स निवासी अनपरा मोड सिनेमा रोड के सुपरवाइजर सोनू कुमार गोदाम पर लगी गाड़ी से सामान उतरवाने के लिए ले गए थे। वहां बच्चों से 50 किलो की बोरी उतरवाई जाने लगी। उसी दौरान बोरा ले जाते समय नीलम कुमारी गोदाम में गिर गई। उसी समय उस पर 50 किलो का वजनी बोरा भी गिर गया जिससे वह बेहोश हो गई। जानकारी पाकर वह मौके पर पहुंचा और बेटी को लेकर संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज पहुंचा। वहां से नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। रास्ते में मौत हो गई।

घटना की जीडी और शिकायत में अंतर पर डीएम को भेजा गया पत्र

अपर श्रमायुक्क्त, मिर्जापुर क्षेत्र पिपरी ने डीएम को भेजी आख्या में कहा है कि मृतका के पिता द्वारा बताए जा रजहे घटना क्रम और उनके द्वारा दर्ज कराई गई जीडी में अंतर होने, जीडी में न तो नियोजक का नाम दर्ज होने और न ही घटना का कोई विवरण दर्ज होने के चलते घटनाक्रम की पुष्टि के लिए कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, शिकायतकर्ता घटना को लेकर आईजीआरएम पोर्टल पर लगातार शिकायत दर्ज करा रहा है।

प्रकरण की गंभीता को देखते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम बीएन सिंह ने प्रकरण में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए और इसके लिए उप जिलाधिकारी दुद्धी को जांच अधिकारी नामित किया। एसडीएम दुद्धी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रकरण से सम्बन्धित कोई भी साक्ष्य अथवा कथन प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 09 जनवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य अथवा कथन लिखित/मौखिक रूप से दर्ज करा सकता है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story