×

Sonbhadra News: लेखपाल को करें निलंबित, कानूनगो पर करें कार्रवाई, लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार, आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी की जांच के दिए निर्देश

Sonbhadra News: जमीन संबंधी मामलों को टीम भेजकर निस्तारण कराया गया, जो प्रकरण तत्काल निस्तारित नहीं हो पाए, उसके लिए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 April 2025 10:15 PM IST
Sonbhadra News: लेखपाल को करें निलंबित, कानूनगो पर करें कार्रवाई, लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार, आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी की जांच के दिए निर्देश
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित इमुख्य समाधान दिवस में डीएम बीएन सिंह के तेवर काफी तीखे रहे। उन्होंने जहां जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अफसरों-कार्मिको को फटकार लगाई। वहीं, वरासत के मामले में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल निलंबित करने और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सदर तहसील की तरह, दुद्धी तहसील में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के चयन में गड़बड़ी की मिली शिकायत को गंभीरता को लेते हुए डीपीओ-सीडीपीओ को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बताते चलें कि अप्रैल माह का पहला शनिवार होने के कारण जिले के चारों तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। मुख्य समाधान दिवस दुद्धी में आयोजित किया गया जहां अध्यक्षता कर रहे डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने फरियाद सुनी। इस दौरान ज्यादातर मामले जमीन संबंधी और जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा की जा रही आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित प्राप्त हुई। कई मामलों का शंका समाधान करते हुए मौके पर निस्तारण किया गया। वही, जमीन संबंधी मामलों को टीम भेजकर निस्तारण कराया गया, जो प्रकरण तत्काल निस्तारित नहीं हो पाए, उसके लिए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।

शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लेते हुए करें निस्तारण: डीएम

इस दौरान आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रकरण की जॉच कर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं, अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

सुविधा शुल्क लेकर भी नहीं पूरी की वरासत प्रक्रियाः

बभनी ब्लाक के कोंगा गांव के रहने वाले कृष्णानंद पुत्र स्व. रामजीत ने समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की कि लेखपाल ने वरासत के लिए सुविधा शुल्क मांगा। उसे दिए जाने के बाद भी वरासत नहीं की गई। आरोप लगाया कि इसके लिए उसे पिछले आठ माह से परेशान किया जा रहा है। प्रकरण की प्राथमिक स्थिति जांचने के बाद डीएम एडीएम दुद्धी निखिल यादव को निर्देशित कहा कि संबंधि तमामले में लेखपाल अलाउद्दीन को निलम्बित करते हुए, संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बारिश में ढहे कच्चे मकान की भी अब तक नहीं दी गई रिपोर्ट:

इसी तरह डीएम के पास इसी तरह का दूसरा मामला नौडिहा गांव से पहुंचा। यहां के रहने वाले अरविंद कुमार ने शिकायत की, उनका कच्चा मकान गिर जाने के बाद रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल अशोक जायसवाल द्वारा धनराशि ली गयी और उसके बाद परेशान भी किया जा रहा है। इस प्रकरण में भी डीएम ने एसडीएम को लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने इस दौरान जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा अपनाई जा रही आंगनबाड़ी भर्ती में आपत्ति लेने की प्रक्रिया, आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी कने के लिए लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।

समाधान दिवस में इनकी-इनकी रही मौजूदगी:

मुख्य समाधान दिवस में डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अन्य की मौजूदगी रही।

वहीं तहसील घोरावल में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में सुनवाई की गई। उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, तहसीलदार नटवर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार सहित अन्य की मौजूदगी रही।

राबर्ट्सगंज में उप जिलाधिकारी उत्कर्ष द्विवेदी (आईएएस) ने शिकायतें सुनी। तहसीलदार अमित कुमार सहित अन्य की मौजूदगी रही।ओबरा में एडीएम सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। एसडीएम विवेक सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story