×

Sonbhadra News: लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार, कई अफसरों से जवाब तलब, एक्सईएन विद्युत को चेतावनी

Sonbhadra News: जिलाधिकारी ने एनआरएलएम विभाग के बीसी सखी योजना की समीक्षा की तो प्रगति धीमी मिली। इस पर डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Oct 2024 8:06 PM IST
DM reprimanded for negligence, sought answers from many officers, warned XEN Electricity
X

लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार, कई अफसरों से जवाब तलब, एक्सईएन विद्युत को चेतावनी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड के जरिए बिंदुवार समीक्षा के दौरान डीएम के तेवर खासे तीखे रहे। लापरवाही बरतने वाले अफसरों को जहां खासी फटकार लगाई। वहीं, कई अफसरों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश देने के साथ ही, एक्सईएन विद्युत राबटर्सगंज और पिपरी को बिजली आपूर्ति में सुधार की हिदायत देते हुए चेतावनी जारी की गई। डीएम के तल्ख तेवर से अफसरों को हड़कंप की स्थिति बनी रही।

इन विभागों की स्थिति मिली खराब, इन्हें जारी की गई नोटिस

जिलाधिकारी ने एनआरएलएम विभाग के बीसी सखी योजना की समीक्षा की तो प्रगति धीमी मिली। इस पर डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी मिलने पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल, पर्यटन अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक यूपीसीएलडीएफ को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। निपूण परीक्षा में शिथिलता को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। निर्माण कार्यों के धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता आरईडी से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही हर घर नल योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

फैमिली आईडी के सत्यापन का कार्य पाया गया धीमा

फैमिली आईडी के सत्यापन के कार्य में धीमी प्रगति पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, दैनिक विद्युत आपूर्ति करने में बरती जा रही शिथिलता पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज और अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड पिपरी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया।

समय से पूर्ण कराएं कार्य वरना होगी कार्रवाई: डीएम

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पाई जाएगी, संबंधित खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, न्यायिक रोहित यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story