TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: धीमी प्रगति पर डीएम ने लगाई फटकार, तीन अधिशासी अभियंताओं को शो कॉज नोटिस, कई को चेतावनी
Sonbhadra News: सीएम डैशबोर्ड के जरिए की गई बिंदुवार समीक्षा में एनआरएलएम विभाग के जरिए समूह की महिलाओं को बैंकों से मिलने वाले ऋण वितरण की प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने खासी नाराजगी जताई
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: सीएम के विकास प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम बीएन सिंह ने संबंधितों को खासी फटकार लगाई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएम डैशबोर्ड से जुड़ी बैठक में अनुपस्थित पाए गए तीन अधिशाासी अभियंताओं को जहां शो कॉज नोटिस जारी की गई। वहीं, कार्य की धीमी प्रगति वाले विभागों के अफसरों की क्लास लगाते हुए, अविलंब कार्यपद्धति में सुधार करने और आगे भी प्रगति धीमी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए चेताया गया। हर घर नल योजना से संतृप्त बताए जा रहे गांवों-ग्राम पंचायतों के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए।
समूह को दिए जाने वाले ऋण की प्रगति पाई गई धीमी
सीएम डैशबोर्ड के जरिए की गई बिंदुवार समीक्षा में एनआरएलएम विभाग के जरिए समूह की महिलाओं को बैंकों से मिलने वाले ऋण वितरण की प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने खासी नाराजगी जताई। डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया वह अविलंब कार्य पद्धति में सुधार लाएं और ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित कराएं।
समाज कल्याण विभाग को रैंकिंग सुधारने की हिदायत
इस दौरान समाज कल्याण विभाग की तरफ संचालित योजनाओं की रैंकिंग ई श्रेणी में पाई गई। इस पर डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को योजनाओं के क्रियान्वयन और पात्रों को इसका लाभ दिलाए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि रैकिंग में जल्द सुधार आ सकें, इसको लेकर त्वरित और संजीदगीपूर्ण कदम उठाए जाएं। लापरवाही पर कार्रवाई के लिए चेताया गया।
मत्स्य विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी
समीक्षा के दौरान मत्स्य विभाग की तरफ से संचालित मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन की प्रगति जांच गई तो स्थिति खराब मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जहां उप निदेशक मत्स्य को कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने की हिदायत दी। वहीं, चेतावनी दी कि अगर संबंधित योजना के संचालन और पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में अपेक्षित तेजी नहीं गई तो विभागीय कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।
जल निगम की प्रगति खराब मिलने पर लगाई खासी फटकार
डीएम ने जल निगम (ग्रामीण) की तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति के लिए कराए जा रहे कार्य की स्थिति जांची तो प्रगति काफी धीमी मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए जहां संबंधित को खासी फटकार लगाई। वहीं, अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्यपद्धति में सुधार लाए वरना कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जल निगम (ग्रामीण) की तरफ से हर घर नल से जल योजना के तहत जिन गांवों-ग्राम पंचायतों में पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है, वहां की सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि उन ग्राम सभाओं में टैंकर के जरिए जलापूर्ति न की जाए। मौके पर पेयजल आपूर्ति का सत्यापन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पर्यटन विभाग की कार्यशैली मिली सुस्त, कार्रवाई की चेतावनी
समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग की भी तरफ से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति खासी धीमी पाई गई। डीएम ने पर्यटन अधिकारी और संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इन अफसरों को जारी हुई शो कॉज नोटिस
समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता आवास विकास, अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई नदारद पाए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने बिना कारण बताए बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। निर्माण कार्य निर्धारित समय में, गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। अधूरे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने की हिदायत दी। कहा कि जिस स्तर से कमी पाई जाएगी, उस स्तर पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी और उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जाएगा।
इन-इन अफसरों की रही प्रमुख मौजूदगी
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला अल्पसंख्क कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।