TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नेता सुभाष जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला, डीएम-एसपी ने दिलाई नियमों के पालन की शपथ
Sonbhadra News Today: पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड के अलावा जिले के विभिन्न थानों के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक किया गया।
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, नेता सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। परिवहन महकमे की तरफ से जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने जहां मानव श्रृंखला बनाई। वहीं, डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से मौजूद सभी को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
हाइडिल मैदान में ’मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को डीएम-एसपी की तरफ से सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। वहीं, छात्र-छात्राओं की तरफ से, भारत के नक्शे के रूप में मानव श्रृंखला लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
सभी से इन नियमों के पालन के लिए की गई अपील
इस दौरान लोगों से, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने, बगैर नंबर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करने, वाहन को ओवरस्पीड़ यानी ज्यादा तेज गति से न चलाए जाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने, सड़क पर लगे संकेतांकों पर ध्यान बनाए रखने.. की अपील की गई। वहीं, मौजूद लोगों को इसके पालन और दूसरों को इसके लिए जागरूक-प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
थानों पर भी आयोजित किए सडक सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड के अलावा जिले के विभिन्न थानों के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक किया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र- छात्राओं की तरफ से मानव श्रृंखला बनाई गई और लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
मानचित्र के रूप में श्रृंखला बनवाने वाले शिक्षकों की हुई सराहना
भारत के नक्शे के रूप में मानव श्रृंखला बनवाने का कार्य करने वाले शिक्षक प्रशांत सिंह और शिक्षिका वर्षा वर्मा की कार्यक्रम में मौजूद डीएम-एसपी सहित सभी ने सराहना की। एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, मोटर वाहन निरीक्षक आलोक कुमार यादव, डीआईओएस जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह, आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं सहित अन्य को यातायात नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा बनाए रखते हुए, हादसों में कमी लाने के लिए नियमों का पालन जरूरी बताया। संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी और शिक्षिका ऋचा ओझा ने किया।