×

Sonbhadra News: सड़क की गुणवत्ता से हुआ खिलवाड़ तो खैर नहीं, DM ने हाइवे साइड लेन का किया औचक निरीक्षण

Sonbhadra News: डीएम बीएन सिंह ने धर्मशाला चौक के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Nov 2024 9:14 PM IST
DM did a surprise inspection of the highway side lane, strict instructions on the quality of the road
X

 डीएम ने हाइवे साइड लेन का किया औचक निरीक्षण, सड़क की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: बारिश पूर्व से खस्ताहाली का दंश झेल रही जिला मुख्यालय स्थित हाइवे फ्लाईओवर से जुड़ी लेन की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम बीएन सिंह ने धर्मशाला चौक के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए। लापरवाही-शिथिलता पर, कार्रवाई की चेतावनी दी।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला मुख्यालय स्थित फ्लाईओवर से जुड़े साइड लेन का धर्मशाला चौक के पासहो रहे मरम्मत कार्य का डीएम बीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सड़क मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि सड़क की मरम्मत का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराया जाए। सड़क के किनारे पतली पट्टी के गढ्ढों को भरने की भी उन्होंने ताकीद की।

वर्षा का जल सड़क पर रूकने न पाए, इस हिसाब से सड़़क का निर्माण करने का निर्देश देते हुए कहा कि बारिश का पानी सड़क पर रूकने से सड़क की गुणवत्ता जल्द ही खराब हो जाती है। उन्होंने ओवर ब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थान पर दोनों तरफ से बेरिकेटिंग करते हुए सौंदर्यीकरण के कार्य का प्रस्ताव भी तैयार करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।

छह माह से सड़क की खस्ताहाली ले रही इम्तिहान

लगभग तीन किमी लंबी पश्चिमी साइड लेन की खस्ताहाली पिछले माह से आवागमन करने वाले, खासकर मुख्यालय के बाशिंदों का इम्तिहन ले रही है। अप्रैल में पाइपलाइन के लिए खुदाई की गई। लगातार-निर्देश-हिदायतांें के बावजूद मरम्मत न होने पर डीएम ने एक्सईएन को बैड एंट्री दी तो आनन-फानन में खुदाई वाली जगह की पेंटिंग की इस तरह खानापूर्ति की गई महज तीन से चार सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई। पूरी बारिश भीषण जाम और कीचड से सनी सड़क जहां रहवासियांे का इम्तिहान लेती रही। वहीं, अब इसकी उड़ती धूल फेफड़ों को छलनी कर बीमारियां बांटने में लगी हुई है। डीएम की तरफ से शनिवार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए। कई हिदायतें दी गईं लेकिन बारिश में नहर में तब्दील हो जाने वाली सड़क के हालात अभी भी बदलेंगे या फिर अभियंताओं के कागजी आंकड़े ही इसे दुरूस्त बतात रहेंगे, इसको लेकर चर्चाएं बनी रही।

निरीक्षण के दौरान इन अफसरों की भी रही मौजूदगी

डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम महेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story