TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : डॉक्टर ने भाजपा नेता से बताया जान का खतरा, लगाए रंगदारी मांगने के आरोप, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: रेणुकूट एरिया के मुर्धवा निवासी डॉक्टर राजीव रंजन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह एक चिकित्सक हैं। हिण्डालको हास्पिटल और रोटरी क्लब में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में हायर सेकेंडरी इंटरमीडिएट कालेज रेणुकूट के सामने स्वयं की क्लीनिक चलाते हैं।
Sonebhadra News ( Pic- Newstrack)
Sonebhadra News: सोनभद्र । पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-रेणुकूट में रहने वाले एक डॉक्टर की तरफ से भाजपा नेता बताए जा रहे एक व्यक्ति से जान का खतरा बताया गया है। साथ ही, क्लिनिक के खिलाफ कई प्रार्थना पत्र देकर परेशान करने के साथ ही, प्रतिमाह 50 हजार की रंगदारी मांगने, इंकार पर अपहरण करा कर हत्या कराने, क्लिीनिक बंद कराने सहित अन्य धमकियां देने का आरोप लगाया है। प्रकरण में न्यायालय के हस्तक्षेप पर पिपरी पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(3) और 308(4) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रेणुकूट एरिया के मुर्धवा निवासी डॉक्टर राजीव रंजन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह एक चिकित्सक हैं। हिण्डालको हास्पिटल और रोटरी क्लब में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में हायर सेकेंडरी इंटरमीडिएट कालेज रेणुकूट के सामने स्वयं की क्लीनिक चलाते हैं। बताया है कि, उनकी क्लिनिक के पास मुस्तफा खान निवासी जेई कालोनी, थाना-पिपरी, जिन्हें भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नेता होने का दाव किया जा रहा है, की पत्नी रजिया खान के नाम से अल्फा मेडिकल के रूप में मेडिकल स्टोर संचालित था। वहीं, मुस्तफा स्वयं एक पैथोलाजी सेंटर का संचालन करते हैं।
पहले बने मेडिकल व्यवसाय में साझीदार, बाद में शुरू हो गया विवाद
डा. राजीव रंजन के आरोपों के मुताबिक मुस्तफा खान ने उनके सामने प्रस्ताव रखा कि वह पत्नी के नाम वाले मेडिकल स्टोर में 50 प्रतिशत के साझीदार हो जाएं और मरीजों को अल्फा मेडिकल से ही दवा लेने की सलाह दें। इसके बाद उन्होंनें पत्नी प्रतिभा दास के नाम से, मुस्तफा खान की पत्नी रजिया खान के नाम वाले फर्म अल्फा मेडिकल में 29 अप्रैल 2022 को लिखित रूप से साझेदार बन गए। बाद में हिसाब-किताब में कथित गड़बड़ी की स्थिति बनने पर साझेदारी खत्म कर दी और छह अप्रैल 2024 को औषधि मेडिकल स्टोर के नाम से लाइसेंस लेकर खुद, दवा की दुकान खोल ली। आरोप है कि इसके बाद से मुस्तफा ने क्लिीनिक के विरुद्ध स्वयं और अपने सहयोगियों से झूठा शिकायती पत्र देकर परेशान करना शुरू कर दिया।
लगातार धमकियां देने का लगाया गया है आरोप
प्रार्थना पत्र में डा. राजीव की तरफ से आरोप लगाया गया है कि मुस्तफा स्वयं को भाजपा अल्पसंख्यक के नेता बताते है। 50,000/- रुपये महीना की अवैध मांग कर रहे है। नहीं देने पर अपहरण करा कर हत्या करा देने, क्लिीनिक बंद करा देने तथा फर्जी मुकदमा दर्ज करा देने की धमकी दे रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि उनका संबंध बड़े माफियाओं से है। उधर, पिपरी पुलिस का कहना है लगाए गए आरोपी के आधार पर मुस्तफा खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) और 308(4) के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन की जा रही है।