TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र में टोल प्लाजा पर दोहरे टैक्स का क्रम जारी, लगातार उठ रही आवाज
Sonbhadra News: अहरौरा पहुंचने पर अप-डाउन दोनों का 230 रुपये टोल टैक्स की अदायगी की लेकिन फत्तेपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर फास्टैग से 155 रुपये काट लिए गए।
Sonbhadra News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र में आने वाले वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दोहरा टोल टैक्स अदा करना पड़ रहा है। अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े से लोगों के साथ बन रही दोहरे टोल टैक्स वसूलने की स्थिति पर अब तक रोक न लग पाने से जहां लोगों में नाराजगी है। वहीं, यह सिलसिला कभी थमेगा भी या फिर अहरौरा में अतिरिक्त टोल टैक्स की मार के साथ, दोहरे टोल टैक्स की मार का क्रम बना रहेगा? इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं।
कैश-फास्टटैग दोनों से एक साथ हो रही टैक्स की वसूली
राबटर्सगंज के रहने वाले एक वाहन स्वामी ने न्येूज ट्रैक को जानकारी दी है कि वह यूपी 64एपी 6444 नंबर वाले वाहन से वाराणसी की तरफ गए हुए थे। अहरौरा पहुंचने पर अप-डाउन दोनों का 230 रुपये टोल टैक्स की अदायगी की लेकिन फत्तेपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर फास्टैग से 155 रुपये काट लिए गए। इसको लेकर उन्होंने वापसी में टोल कर्मियों से शिकायत भी की लेकिन मामला एसीपी टोलवेज के बड़े अधिकारियों से मिलने पर ही समाधान होने की बात कहकर टरका दिया गया। बताते चलें कि इससे पहले राबटर्सगंज, मधुपुर, रेणुकूट, अनपरा के भी कई वाहन स्वामी दोहरा टोल टैक्स वसूलने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
दो टोल प्लाजा में एक ही जगह टैक्स देने का है नियम
जबकि दोनों टोल प्लाजा में एक ही जगह टैक्स लिया जाना है। इसको लेकर अहरौरा में स्थापित किए गए अतिरिक्त टोल प्लाजा को लेकर जताई गई आपत्ति के बाद एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से इसको लेकर स्थिति तो स्पष्ट की ही गई थी, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद, इस मामले को लेकर उठी आवाज के बाद, प्रदेश सरकार नंदगोपाल नंदी की तरफ से भी एक ही जगह टोल टैक्स लिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। बावजूद वाहनों से दोहरा टोल टैक्स किस व्यवस्था के तहत वसूला जा रहा है, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है।
राहत के नाम पर अब तक मिला सिर्फ आश्वासन
टोल वसूलने वाली कंपनी के जिम्मेदारों का जहां आसानी से फोन नहीं उठता। वहीं, टोल पर बैठे कर्मी, राहत के लिए कंपनी के सीनियर अफसरों से मिलने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर भी यहीं जवाब मिलता है। कई वाहन स्वामियों के बताया कि टोल के कथित अफसरों से संपर्क करने पर जल्द गड़बड़ी में सुधार कर फास्टैग से लिए गए दोहरे टैक्स की रकम संबंधित अकाउंट में वापस करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन अब तक कोई पहल सामने नहीं आई।
केंद्रीय मंत्री अतिरिक्त टोल प्लाजा पर जता चुकी हैं नाराजगी
बतातें चलें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की तरफ से अहरौरा में अतिरिक्त टोल प्लाजा खोलने को लेकर विरोध जताया गया था। इसको लेकर उन्होंने पत्र के जरिए दो बार नाराजगी भी जताई थी लेकिन अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े से फास्टैग व्यवस्था के साथ शुरू हुई दोहरी टैक्स लिए जाने की शिकायतें अब तक जारी हैं। इस बारे में सही जानकारी के लिए टोल मैनेजर संजीव सिंह से फोन पर संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।