×

Sonbhadra News: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क किनारे घायल मिले रिश्तेदारों को लेने जा रहे युवक, एक की मौत

Sonbhadra News: सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों घायल अवस्था में पड़े तड़फड़ा रहे थे। तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Feb 2025 3:38 PM IST
Sonbhadra News: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क किनारे घायल मिले रिश्तेदारों को लेने जा रहे युवक, एक की मौत
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली-कटौली बॉर्डर पर रविवार की देर रात घायल अवस्था में मिले दो बाइक सवारों में एक की रविवार को मौत हो गई। दूसरे की भी हालत नाजुक पाते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी मैं भर्ती कराया गया है। दोनों युवक रविवार को जाने वाली बारात के लिए रिश्तेदारों को लेने, रेणुकूट जा रहे थे। इसमें एक की मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, शादी की खुशियां मातम में तब्दील होकर रह गई है। सड़क हादसे को घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव निवासी अशर्फी कुशवाहा के भतीजे की झारखंड के गढ़वा में शादी तय हुई थी। इस शादी के लिए रविवार को बारात जानी थी। बारात में शामिल होने के लिए कुछ रिश्तेदार रविवार की रात बस से रेणुकूट पहुंचे हुए थे। उनको लेने के लिए अशर्फी का पुत्र देव कुमार (35), सूर्य प्रकाश (17) निवासी कादल रात 11 बजे के करीब बाइक से रेणुकूट के लिए निकला। देर तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग चिंतित हो उठे।

5 घंटे बाद मिली सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना:

रविवार की भोर में चार बजे के करीब सूचना मिली कि दोनों किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए हैं और मझौली-कटौली बॉर्डर पर सड़क किनारे पड़े हुए हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों घायल अवस्था में पड़े तड़फड़ा रहे थे।

तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। वहां, इलाज के दौरान देव कुमार की मौत हो गई। वहीं सूर्य प्रकाश की भी हालत गंभीर पाते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।



Admin 2

Admin 2

Next Story