×

Sonbhadra : प्रधान के पुत्रवधूू की संदिग्ध हाल में मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौंधी गांव में प्रधान के पुत्रवधू की अबूझ हाल में जहरीले पदार्थ के सेवन और शनिवार को उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Jan 2025 10:38 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Social- Media)
X

Sonbhadra News ( Pic- Social- Media) 

Sonbhadra News : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौंधी गांव में प्रधान के पुत्रवधू की अबूझ हाल में जहरीले पदार्थ के सेवन और शनिवार को उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है। प्रकरण को संदिग्ध बताया जा रहा है। इसको लेकर एक तहरीर भी मायके पक्ष की तरफ से पुलिस को सौंपी गई है, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई है। शव को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और लगाए गए आरोपों की अपने स्तर से सच्चाई जानने में जुटी हुई है। समाचार दिए जाने तक कुछ रिश्तेदार, दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए थे।

अचानक से जहरीले पदार्थ के सेवन के मामले ने मचा दिया हड़कंप

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम जानकारी सामने आई कि कटौंधी ग्राम पंचायत के प्रधान की पुत्रवधू अंजू देवी 26 वर्ष पत्नी सावन ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। अचेतावस्था में उसे दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल मेमो के जरिए मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मायके पक्ष की तरफ से हत्या की जताई गई आशंका

उधर, मौत की जानकारी पाकर सीएचसी दुद्धी पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। शाम को दुद्धी कोतवाली पुलिस को एक तहरीर भी हत्या की आशंका जताते हुए दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव और नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा सीएचसी पहुंचकर शव के पंचनामा की कार्रवाई करवाई गई। मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर जरूरी जानकारी भी जुटाई और दुद्धी कोतवाली पुलिस को जरूरी हिदायतें दी।

सात साल पहले हुई थी अंजू की शादी

बताया जा रहा है कि अंजू की शादी सात साल पहले कटौंधी गांव निवासी सावन के साथ हुई थी। दोनों के संयोग से एक चार साल का बेटा भी है। पति-पत्नी दोनों का संबंध भी ठीक बताया जा रहा था। अचानक से शुक्रवार को ऐसा क्या हुआ कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रहीं। प्रकरण को लेकर मायके पक्ष की तरफ से एक तहरीर भी दी गई। पुलिस का कहना था कि मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग मायके पक्ष और ससुराल दोनों के बीच मध्यस्थता करते हुए, प्रकरण का पटाक्षेप कराने के प्रयास में भी लगे हुए थे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story