×

Sonbhadra News: शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कई बार बनाया संबंध, शादी का वायदा कर खिलाता रहा दवा, शादी इकरारनामा के बाद कर दिया इंकार, केस दर्ज:

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने, बाद में इंकार कर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी का भरोसा देते हुए दवा खिलाकर कई बार गर्भपात कराया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 Feb 2025 6:05 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने, बाद में इंकार कर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी का भरोसा देते हुए दवा खिलाकर कई बार गर्भपात कराया गया। भरोसा दिलाने के लिए, कचहरी जाकर नोटरी के जरिए शादी इकरारनामा लिखवाया गया। निकाह के लिए दबाव बनाए जाने पर, आपत्तिजनक वीडियो-तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर दुद्धी पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 85 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

- तलाकशुदा होने का फायदा उठाकर बढ़ाई जान-पहचान:

मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि उसे उसके पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद से वह अपना और अपने दो बच्चों का भरण-पोषण दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षिका का कार्य करके कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच सहबाज आलम पुत्र तैय्यब अली निवासी दिघुल, ने उससे जान-पहचान बढ़ाई और उसने उससे शादी का वायदा करते हुए, उसके साथ पति-पत्नी का व्यवहार करने लगा। शादी के वायदे के आड़ में उसने वह कई बार प्रार्थिनी के साथ दुष्कर्म किया। गर्भ ठहरने पर, जल्द शादी का वायदा करते हुए दवा खिलाया।

- शादी इकरारनामा लिखवाने के बाद बनाया रखैल के रूप में रहने का दबावः दबाव बनाने पर 24 फरवरी 2024 को दुद्धी कचहरी ले जाकर नोटरियल शादी इकरारनामा कराया। इसके बाद भी उसने कई बार संबंध बनाया। आरोप है कि जब उसने उससे रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह करने और घर ले जाकर पत्नी के रूप में रखने के लिए कहा तो उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो जो धोखे से बना लिया गया था, को दिखाकर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। आरोप है कि आपत्तिजनक तस्वीरों-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रखैल के रूप में रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में शहबाज आलम, भाई अफरोज आलम सहित तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story