TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अंतर्राज्यीय क्रिकेटः बिहार ने मध्यप्रदेश को दी करारी शिकस्त, चार ओवर पहले पूरी टीम हो गई ढेर
Sonbhadra News: दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेली जा रही 38वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना की टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली की टीम को करारी शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
Sonbhadra News: दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेली जा रही 38वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना की टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली की टीम को करारी शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और धारदार गेंदबाजी के चलते जहां पटना ने सिंगरौली को 107 रनों की करारी शिकस्त दी। वहीं, सिंगरौली की पूरी टीम मैच खत्म होने के चार ओवर पहले ही पैवेलियन लौट गई। सबसे ज्यादा समय तक पिच पर जमे रहने तथा शानदार 85 रन बनाने वाले पटना के जयप्रकाश को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
20 ओवर के मैच में पटना ने 242 रन का दिया था लक्ष्य:
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी से मिली जानकारी के मुताबिक टॉस सिंगरौली के कप्तान मुनमुन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धरित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 241 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर बड़ी चुनौती पेश की। मध्यमक्रम के बल्लेबाज जयप्रकाश ने मैराथन पारी खेलते हुए छह छक्के और नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 85 रन बनाए। अंकित यादव ने 5 छक्का और चार चौके की मदद से 60 रन, आशीष ने 32 और करन ने 24 रनों की पारी खेली। सिंगरौली के विशाल नेे दो और विपिन तथा शिवानंद ने एक-एक खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।
मात्र 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई सिंगरौली की पूरी टीम:
जवाबी पारी खेलने उतरी सिंगरौली की पूरी टीम 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर महज 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। निखिल ने तीन छक्का और दो चौके की मदद से सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया। विकास ने 22 और हर्षित दुबे ने 26 रनों की पारी खेली। पटना के अमित औरी श्याम मिश्रा ने महज आठ ओवर के स्पेल में तीन-तीन कुल छह खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजकर, प्रतिद्वंदी टीम की कमर तोड़ दी।
मेरठ एकेडमी और डीडीयू रेलवे के बीच होगा अगला मैच:
रही-सही कसर अभिषेक ने दो विकेट चटकाकर पूरी कर दी। इसके साथ पटना ने 107 रनों की जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मुख्य अतिथि वेटरन खिलाड़ी सुधीर कुमार अग्रहरि ने जयप्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग रितेश जायसवाल, सुनील, कमेंट्री सलीम खान, जितेंद्र जौहरी, अंकुर बच्चन, रजतराज, स्कोरिंग निशांत मोहन और अयाज की तरफ से की गई। अब अगला मुकाबला नौ जनवरी मेरठ क्रिकेट एकेडमी और रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच कराया जाएगा।