×

Sonbhadra News: प्रशिक्षण से तीन प्रधानाचार्यों सहित 18 शिक्षक मिले गैरहाजिर, पांच ने एडवांस में दर्ज करा रखी थी उपस्थिति

Sonbhadra News: प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को जारी नोटिस में खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल की तरफ से कहा गया है कि आउट ऑफ स्कूल बच्चो को लेकर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम से 18 गैरहाजिर पाए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Dec 2024 8:24 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: जिन शिक्षकों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है। वहीं, ऑउट आफ स्कूल वाले बच्चों से जुड़े प्रशिक्षण से नदारद पाए गए। मामला घोरावल खंड शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। एक-दो नहीं, तीन प्रधानाध्यापकों सहित 18 शिक्षक प्रशिक्षण से नदारद तो पाए ही गए, पांच की तरफ से रजिस्टर पर एडवांस में उपस्थिति दर्ज मिली। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है। विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

क्यों न प्रस्तावित की जाए अनुशासनात्मक कार्रवाई, मांगा जवाब

प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को जारी नोटिस में खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल की तरफ से कहा गया है कि आउट ऑफ स्कूल बच्चो को लेकर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम से 18 गैरहाजिर पाए गए। जारी नोटिस में संबंधित शिक्षकों को तीन कार्य दिवस के भीतर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि इस महत्वपूर्ण शिक्षण में निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जाने पर क्यों न संबंधित नोडल शिक्षक का संबंधित का वेतन अदेय करते हुए, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाए।

इनको-इनको बताया जा रहा प्रशिक्षण से गैरहाजिर

राजीव कुमार प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय मिलिंद गौतम सहायक अअध्यापक प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती, राजेश कुमार बिंद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नौगढ़वा, मीनाक्षी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मनिकवर, राममिलन साहू सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नवाटोला, कपिल कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रुम्मा, अशोक कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जुडीजमगाई, अनिल कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मुड़ीलाडीह, देवशरण प्रजापति सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय घोरावल -2 गैरहाजिर पाए गए।

उपस्थिति पंजिका पर पांच का मिला अग्रिम हस्ताक्षर

इसी तरह, उमेश कुमार दुबे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हलवई, मोहम्मद कलीम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जुडिया, जितेंदर कुमार प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय तिलौली कला, हसनैन अली सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खुटहा, रूचि राय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर, कमलेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चिंगोरी, अनिमेष सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय डोमखरी, राकेश चतुर्वेदी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसोत, बड़े लाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय विछिया को प्रशिक्षण से गैरहाजिर बताया जा रहा है। वहीं, राजेश कुमार बिंद, उमेश कुमार दूबे, रूचि राय, अनिमेष सिंह और बड़ेलाल का अग्रिम हस्ताक्षर पाए जाने की बात कही गई है। प्रकरण की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story