TRENDING TAGS :
Sonbhadra Election Seat Survey Wiki: सोनभद्र जिला की सर्वे रिपोर्ट
Sonbhadra Election Seat Survey Wiki in Hindi: सोनभद्र जिला चमार, ब्राहमण, गोंड, वैश्य, यादव, मुस्लिम, खरवार, कुर्मी, कुशवाहा एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
Sonbhadra Election Seat Survey Wiki in Hindi: सोनभद्र जिला के अंतर्गत चार विधानसभा- घोरावल, रोबर्ट्सगंज, ओबरा और धुधी (सु.) आता हैं. सोनभद्र जिला की चारों विधानसभा- रोबर्ट्सगंज (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. सोनभद्र जिला चमार, ब्राहमण, गोंड, वैश्य, यादव, मुस्लिम, खरवार, कुर्मी, कुशवाहा एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
400– घोरावल विधानसभा
घोरावल विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित से सामान्य हुई हैं. ये विधानसभा पुरानी राजगढ़ के अधिकतर हिस्से को एवं रोबर्ट्सगंज (सु.) विधानसभा के कुछ हिस्से को लेकर आस्तित्व में आया. 2017 के चुनाव में घोरावल विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार मौर्य ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के पकौड़ी लाल कोल जी ने बढ़त ली थी.
घोरावल विधानसभा का जातिगत विवरण
401- रोबर्ट्सगंज विधानसभा
रोबर्ट्सगंज विधानसभा 2008 परिसीमन के पूर्व सुरक्षित थी. 2017 के चुनाव में रोबर्ट्सगंज विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार भूपेश चौबे ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के पकौड़ी लाल कोल ने बढ़त ली थी. रोबर्ट्सगंज विधानसभा में 1989, 1991 एवं 1993 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था.
रोबर्ट्सगंज विधानसभा का जातिगत विवरण
402 – ओबरा (सु.) विधानसभा
ओबरा (सु.) विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में ओबरा (सु.) विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार संजीव कुमार ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के पकौड़ी लाल कोल जी ने बढ़त ली थी.
ओबरा विधानसभा का जातिगत विवरण
403 – दुद्धी (सु.) विधानसभा
2017 के चुनाव में दुद्धी (सु.) विधानसभा में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के उम्मीदवार हरीराम ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के पकौड़ी लाल कोल जी ने बढ़त ली थी.