TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: साख वाले प्रतिष्ठानों पर काम करते मिले बाल श्रमिक, पांच को कराया गया अवमुक्त, संचालकों को थमाई गई नोटिस

Sonbhadra News: निरीक्षण के दौरान रामगढ़ कस्बा स्थित ब्रह्मशक्ति आटो पार्ट्स सेंटर, महाकालेश्वर स्वीट हाउस, मौर्या आटो गैरेज, अनिल आटो सेंटर और मुन्नू सेठ सुपर मार्केट स्थित सौंदर्य महल पर बाल मजदूर काम करते पाए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Nov 2024 8:07 PM IST
Elimination of child labour Under the campaign, a joint team of Anti-Human Trafficking Unit and District Child Protection Unit conducted raids
X

बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत मानव तस्करी रोधी इकाई और जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम ने की छापेमारी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मानव तस्करी रोधी इकाई और जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम की तरफ से पन्नूगंज तथा रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगढ, वैनी, खलियारी सहित अन्य जगहों पर चलाए गए बाल श्रम उन्मूलन अभियान से अफरातफरी की स्थिति बनी रही। इस दौरान साख वाली दुकानों/प्रतिष्ठानों पर भी बाल श्रमिकों से कार्य कराए जाने का नजारा टीम को भौंचक करने वाला रहा। पांच दुकानो/प्रतिष्ठानों से एक-एक बाल श्रमिक मुक्त कराने के साथ ही, संचालकों को नोटिस देकर जवाब मंगाया गया। वहीं, मुक्त कराए गए नाबालिकों को बालक बाल गृह में आवासित कराते हुए, आगे की कार्रवाई जारी है।


इन-इन दुकानों-प्रतिष्ठानों पर काम करते मिले बाल मजदूर

निरीक्षण के दौरान रामगढ़ कस्बा स्थित ब्रह्मशक्ति आटो पार्ट्स सेंटर, महाकालेश्वर स्वीट हाउस, मौर्या आटो गैरेज, अनिल आटो सेंटर और मुन्नू सेठ सुपर मार्केट स्थित सौंदर्य महल पर बाल मजदूर काम करते पाए गए। इस पर संबंधितों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जहां नोटिस थमाई गई। वहीं, बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर जिला मुख्यालय स्थित बालक बाल गृह लाया गया। एक नौ वर्षीय बालक को भिक्षावृत्ति करते पाया गया। उसे भी विधिक संरक्षण में लेकर सरकारी व्यवस्था के तहत आवासित कराया गया।


बालकों को स्पांसरशिप योजना से कराया जाएगा लाभान्वित

जिला बाल संरक्षण इकाई के ओआरडब्ल्यू शेषमणि दूबे ने बताया कि बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों को स्पांसरशिप योजनांतर्गत पात्रता के अनुसार लाभान्वित कराया जायेगा। कहा कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित सूचना चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (1098) पर दी जा सकती है। मानव तस्कर रोधी इकाई के निरीक्षक रामजी यादव ने बचपन बचाओ अभियान के तहत रामगढ़ मार्केट से एक नौ वर्षीय बच्चे को भी बाल भिक्षा वृत्ति से मुक्त कराते हुए संस्था में आवासित कराया गया। रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, मानव तस्कर रोधी इकाई के आरक्षी पंकज कुमार सहित अन्य शामिल रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story