TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पुलिस-पशु तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, पांच गिरफ्तार, 39 गोवंश कराए गए मुक्त
Sonbhadra News: पुलिस के मुताबिक बुधवार की भोर में ढाई बजे के करीब मिली कि कुछ लोग गोवंश लेकर कोन थाना क्षेत्र के चकरिया बॉर्डर के पास से होते हुए गुजर रहे हैं।
sonbhadra news
Sonbhadra News: थाना कोन और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को पांच पशु तस्करों को दबोचने के साथ ही 39 गोवंश को मुक्त कराने में कामयाबी पाई। इसको लेकर झारखंड सीमा से सटे कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में हुई मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में घायल युवक के पास से एक तमंचा, एक खोखा और एक कारतूस की बरामदगी की गई है। मामले में धारा 109 बीएनएस, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की भोर में ढाई बजे के करीब मिली कि कुछ लोग गोवंश लेकर कोन थाना क्षेत्र के चकरिया बॉर्डर के पास से होते हुए गुजर रहे हैं। सूचना देने वाले की तरफ से दावा किया गया कि पशु तस्कर जंगल के रास्ते से सोमा पहाड़ी, रामपुर बरकोनिया होते हुए बिहार/झारखण्ड बेचने के लिए गोवंश लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोन, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया के अगुवाई वाले पुलिस टीम ने चक्रीय के पास घेराबंदी की तो खुद का गिरा देख पांच पशु तस्करों में से एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें कुर्बान अली पुत्र स्व. मो. खलील निवासी पनौरा थाना मांची पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी कोन ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।
इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक मौके से कुर्बान अली के अलावा रामाधार पुत्र सालिक अगरिया, राजदेव पुत्र स्व. रामकेश्वर, वीरभान पुत्र भोला, मुन्ना अगरिया पुत्र भोला अगरिया निवासी सोहदार थाना माँची को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया कमलनयन दूबे, चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय, चौकी प्रभारी चकरिया मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पोखरिया राहुल पांडेय, चौकी प्रभारी चांचीकला हवलदार पाल ने अहम भूमिका निभाई।