×

Sonbhadra News: फेक न्यूज के खंडन-साइबर अपराध नियंत्रण में ’डिजिटल वारियर्स’ निभाएंगे खास भूमिका

Sonbhadra Today News: सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज के प्रसार और किए जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण में डिजिटल वारियर्स प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jan 2025 8:46 PM IST
Sonbhadra news
X

fake news and cyber crime controlling Digital warriors play special role in Sonbhadra (सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज के प्रसार और किए जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण में डिजिटल वारियर्स प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इसको लेकर डीजीपी की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश के क्रम में शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में बैठक की गई। एसपी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता और डिजिटल वारियर्स की मौजूदगी वाली इस बैठक में, फेक न्यूज खंडन और साइबर अपराध नियंत्रण की विशेष रणनीति बनाई गई।

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और स्कूल/कॉलेज के छात्रों की सक्रिय भागीदारी, उत्तर प्रदेश पुलिस के डिजिटल वॉरियर के रुप में सुनिश्चित कराई जाएगी। सभी डिजिटल वारियर्स अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म से फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की रोकथाम, जागरूकता फैलाने, परिवार के सदस्यों, आस-पास के लोगो और समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे। एसपी ने कहा कि डिजिटल वॉरियर की स्कूल-कालेज से जुड़ी उम्र उनके विचारों और सोच को सही दिशा में विकसित करने का सबसे उचित समय होती है । यदि इन्हंे फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जए तो यह न केवल स्वयं को इसके झांसे में आने से बचाएंगे बल्कि अपने परिवार, सहपाठी, पड़ोसी, समाज को भी फेक न्यूज, साइबर क्राइम और इसके दुष्प्रभावों के खतरों के प्रति जागरुक कर सकेंगे।

इस तरह सामने आएगी ’डिजिटल वॉरियर’ की उपयोगिताः

  • जनपद स्तर पर फेक न्यूज अथवा साइबर अपराध की जानकारी होने पर डिजिटल वॉरियर की सहायता से अफवाहों/भ्रामक खबरों का त्वरित रुप से खंडन औरी सम्बन्धित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी पोस्ट को रिपोर्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।
  • डिजिटल वॉरियर साइबर अपराध के प्रति आमजन को सचेत करते हुए सही जानकारी जनमानस तक पहुंचाएंगे। साथ ही, फेक न्यूज और साइबर अपराध की सूचना संबंधित एकाउंट से टैग कर दी जाएगी।
  • सूचना संवेदनशील/गोपनीय होने पर, इसकी जानकारी डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के माध्यम से भेजी जाएगी। महिला सुरक्षा, यातायात नियमों/साइबर अपराध के प्रति जागरूकता, नये कानूनी प्रवधानों के प्रचार-प्रसार आदि में भी डिजिटल वॉरियर पुलिस का सहयोग करेंगे।


Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story