×

Sonbhadra News: सोनभद्र से मिर्जापुर तक फैला मिला फर्जी परमिट का रैकेट, पड़ोसी राज्य से भी जुड़े मिले तार

Sonbhadra News: वाहन चेकिंग के क्रम में खनन विभाग की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली और चोपन थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में जहां फर्जी परमिट का रैकेट सोनभद्र से मिर्जापुर तक फैले होने की बात सामने आई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Sept 2024 6:35 PM IST
Fake permit racket found spread from Sonbhadra to Mirzapur, links found with neighbouring state also
X

सोनभद्र से मिर्जापुर तक फैला मिला फर्जी परमिट का रैकेट, पड़ोसी राज्य से भी जुड़े मिले तार: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिले में फर्जी परमिट पर खनिज परिवहन करने वाले गिरोह को लेकर एक के बाद एक खुलासा आने का क्रम जारी है। वाहन चेकिंग के क्रम में खनन विभाग की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली और चोपन थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में जहां फर्जी परमिट का रैकेट सोनभद्र से मिर्जापुर तक फैले होने की बात सामने आई है। वहीं पड़ोसी राज्यों से भी इस फर्जीवाड़े के तार जुडे़ पाए गए हैं।

मामले में खनिज विभाग की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस की तरफ से चार क्रशर प्लांट संचालकों सहित नौ के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और खान एवं खनिज विकास अधिनियम, खान उपखनिज अधिनियम से जुड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर छानबीन जारी रखे हुए हैं। मामले में एक वाहन के चालक को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।


यह बताया जा रहा मामला

राबटर्सगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में खान निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया है कि गत 21 सितंबर की सुबह छह बजे चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी64-बीटी-2241 को रोककर चेकिंग की गई तो पता चला कि फर्जी ई-फार्म सी के जरिए गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। पूछताछ में वाहन चालक पवन कुमार ने मां जगदंबा इंडस्ट्रीज कशर प्लांट बारी डाला से गिट्टी लोड होने, जिला पंचायत बैरियर डाला पर मेसर्स गुप्ता स्टोन वर्क्स किरन गुप्ता क्रशर प्लांट से जारी दिखाए गए ईफार्म-सी को उपलब्ध कराए जाने का मामला सामने आया। विभागीय वेबसाइट पर इसकी सच्चाई जांची गई तो पता चला कि फर्जी परमिट प्रपत्र में जिस सिक्योरिटी पेपर का इस्तेमाल किया गया है, वह मिरजापुर के तहसील चुनार के ग्राम खंभवा जमती स्थित सैंड स्टोन की लीज के लिए जारी है।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

वाहन चालक पवन कुमार पुत्र राममूरत जायसवाल निवासी सुअरसोत थाना मांची, वाहन स्वामी, माँ जगदंबा इंडस्ट्रीज के अनुज्ञप्तिधारक रमेश राय, पार्टनर अनिल कुमार केशरी,मेसर्स गुप्ता स्टोन वर्क्स की किरन गुप्ता, चुनार, खंभवा जमती सैंड स्टोन के लीजधारक सुशील कुमार सिंह सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पवन का चेकिंग के अगले ही दिन यानी गत 22 सितंबर को चालान कर दिया गया। शेष को लेकर जांच जारी है।


गैर प्रांत से जुड़ा मिला दूसरे मामले का तार

इसी तरह के एक दूसरे मामले में चोपन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सर्वेक्षक योगेश शुक्ला की तरफ से दर्ज कराए गए केस में में बताया गया है कि वाहन संख्या यूपी61-एटी-8110 पर डाला पर लदी गिट्टी के लिए दूसरे प्रदेश का आईएसटीपी प्रपत्र निर्गत पाया गया। चालक संजय कुमार ने पूछताछ में तेज स्टोन बिल्ली मारकुंडी से गिट्टी लादे जाने की जानकारी दी। इसको लेकर वाहन चालक, वाहन स्वामी और स्टोन क्रशर के मुंशी तथा अन्य के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी और राजस्व की क्षति के आरोप में केस दर्ज कराया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story