Sonbhadra News: एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट हुआ हंगामा, घंटे भर ठप रही सीएचसी

Sonbhadra News: आउटसोर्सिंग कंपनी के एचआर आफिस में, मारपीट का मामला सामने आया। वहीं, पुलिस पर एकतरफा दबाव देने का आरोप लगाते हुए, कर्मियों ने शाम को हंगामा मचा दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Nov 2024 10:32 AM GMT (Updated on: 2 Nov 2024 11:11 AM GMT)
There was a ruckus in NCLs outsourcing company, CHC remained closed for an hour
X

एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट हुआ हंगामा, घंटे भर ठप रही सीएचसी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र में एनसीएल के कृष्णशिला प्रोजेक्ट में कोल हैंडलिंग प्लांट का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रभा कंटीन्यूअस युटिलिटी सर्विसेस में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर बाद जहां आउटसोर्सिंग कंपनी के एचआर आफिस में, मारपीट का मामला सामने आया। वहीं, पुलिस पर एकतरफा दबाव देने का आरोप लगाते हुए, कर्मियों ने शाम को हंगामा करते हुए, कृष्णशिला प्रोजेक्ट जीएम कार्यालय का कथित घेराव-धरना कर हड़कंप मचा दिया। पहुंची पुलिस से भी तीखी नोंकझोंक हुई।

प्रकरण में एचआर कर्मी राहुल वर्मा की तहरीर पर शक्तिनगर पुलिस ने जहां साइट इंचार्ज बताए जा रहे राजीव नयन दूबे के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, शनिवार को हाउस किपिंग का काम करने वाले कर्मी ने प्रभा कंटीन्यूअस युटिलिटी सर्विसेस के कर्मी रिजवान अहमद और उसके विश्वसनीय व्यक्तियों के खाते में उसके मेहनताने का एक लाख 20 हजार रुपये गलत तरीके से ट्रांसफर कराने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है।


इन आरोपों को लेकर दर्ज किया गया केस

शक्तिनगर थाना क्षेेत्र के घरसड़ी निवासी बबुआ ने शक्तिनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि प्रभा कंटीन्यूअस युटिलिटी सर्विसेस कृष्णशिला में सीएचपी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे के लगभग एचआर ऑफिस में राजीव दुबे (साईट इंचार्ज) आए। बोले मेरे दो आदमी का अभी तक ज्वाइन क्यंू नही कराए। उसने बोला कि एनसीएल के नियम के अनुसार हो जाएगा। आरोप है कि नशे की हालत में राजीव अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी पिटाई करने लगे। प्रकरण में शक्तिनगर पुलिस की तरफ से बीएनएस की धारा 352 और 115(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

कुछ यह रही हंगामे-नोंकझोंक की स्थिति

बताते हैं कि मारपीट के प्रकरण के बाद, राजीव की तरफ से बबुआ राम पर चोरी का आरोप लगाते हुए, पुलिस को तहरीर दे दी गई। उधर, बबुआ राम की तहरीर पर कार्रवाई में देरी होने से खफा कई कर्मी शाम को हंगामे पर उतर आए और एनसीएल कृष्णशिला के महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंचकर कार्यालय का घेराव/धरना शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पहुंचकर मामला शांत कराया जाने लगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कुमुदशेखर सिंह और प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। प्रभारी निरीक्षक का कहना था कि वह मिली शिकायत पर मुआयना करने के लिए आए हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक-प्रधान प्रतिनिधि में हुई तीखी नोंकझोंक

वहीं, पप्पू सिंह का कहना था कि राजीव की हरकतों को देखते हुए, एचआर आफिस में जाने से मना किया गया है फिर भी उन्होंने कार्यालय में घुसकर मारपीट की। इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई होने चाहिए न कि राजीव की शिकायत पर एक्शन..। तीखी नोंकझोंक के बाद पुलिस की तरफ से मामले में सही कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर जीएम कार्यालय पहुंचे कर्मी शांत हुए। इसके चलते लगभग एक घंटे तक सीएचसी का कार्य प्रभावित होने की बात कही जा रही है।

दूसरे कर्मी ने 1.20 लाख गबन का आरोप लगाया फैलाई सनसनी

शुक्रवार को हुई मारपीट-हंगामे की स्थिति से आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग उबर पाते, शनिवार को एक कर्मी की तरफ से कंपनी के कुछ लोगों पर उसके मेहनताने का एक लाख गबन का आरोप लगा सनसनी फैला दी। जीएम को दिए प्रार्थना पत्र में अनपरा थाना क्षेत्र के रेहटा निवासी बृजेश कुमार का कहना है कि वह 5 अगस्त 2023 को प्रभा कंटीन्यूअस यूटिलिटी सर्विसेस कृष्णशीला परियोजना में हाउस किपींग पद पर कार्यरत है। 19 अक्टूबर 2024 को जनरल पाली कार्य के दौरान सुपरवाइजर राहुल सिंह ने कहा कि उन लोगों को कार्य से रोक दिया गया है। वह जाकर एनडी तिवारी से मिल ले। उनसे मिलने पर लाइजनिंग अधिकारी राजीव नयन द्विवेदी के आवास पर मिलने के लिए भेजा गया।

आरोपः कार्य से रोकते हुए मेहनताने का बड़ा हिस्सा देने की रखी गई डिमांड

आरोप है कि वहां जाकर बात करने पर उससे व अन्य संविदा कर्मियों से कहा गया कि मेहनताने के एवज में हर खाते में मिलने वाली रकम में 13 हजार छोड़, शेष रकम खाते से निकालकर वापस करनी होगी। इस पर वह सब सहमत नहीं हुए तो एटीएम पिन सहित तथा पासबुक की मांग की गई। नहीं देने पर मदद से इंकार कर दिया गया। अगले दिन पैसे वापसी से इंकार करने वाले कार्य करने पहुंचे तो वहां मौजूद मिले राहुल सिंह द्वारा फिर से कार्य करने से रोक दिया गया। कहा कि राजीव नयन द्विवेदी सर ने कार्य से निकाल दिया है।



पहले भी किया था निष्कासन, एसपी से गुहार पर काम पर लिया था वापस

कृष्णशीला जीएम को शिकायती पत्र सौंपने वाले कर्मी का दावा है कि पूर्व में पांच अक्टूबर 2024 को भी कार्य से निकाला गया था। उसी दिन एसपी और प्रोजेक्ट के जीएम को शिकायती पत्र भेजने के बाद, अगले दिन कार्य पर वापस बुला लिया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे या अन्य किसी भी श्रमिक को संस्था के द्वारा पेमेंट स्लिप नहीं दिया जाता है। सीएचपी इंचार्ज सुबैंद्र कटारिया द्वारा मैन पावर और उपस्थिति रजिस्टर में कंपनी के कर्मचारी से मिलीभगत कर धन उगाही और गड़बड़ी करते है। रिजवान अहमद द्वारा उसके मोबाइल नंबर की सिम कार्ड जारी करा कर के खाता से संबंधित पासबुक व एटीएम अपने पास रख लिया गया है। आरोप है कि एटीएम और नेट बैंकिग के माध्यम से उसके खाते से माह सितंबर 2023 से माह अगस्त-2024 के बीच एक लाख 20 हजार 865 रुपये गलत तरीके से रिजवान अहमद, किसी कर्मी या विश्वासपात्र व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित किया गया है।

कंपनी में राजीव की क्या भूमिका, नहीं पता: सुनील चौधरी

कंपनी के अहम ओहदेदार/प्रोपराइटर बताए जा रहे सुनील चौधरी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने मारपीट की जानकारी होने और इसको लेकर केस दर्ज कराए जाने की बात स्वीकार की। राजीव नयन दूबे की कंपनी में क्या भूमिका है, किस पद पर तैनात हैं? इस सवाल पर कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं मालूम है। यह एचआर वाले ही बता सकते हैं। एक लाख 20 हजार गबन के आरोप में कहा कि प्रकरण का पता कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story