×

Sonbhadra News: 880 टीमें फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा, बनाई गई रणनीति

Sonbhadra News: सीएमओ के मुताबिक टीम के निरीक्षण के लिए कुल 160 सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। प्रत्येक सुपरवाइजर रोजाना पांच से छह टीमों का निरीक्षण करेंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jan 2025 9:06 PM IST
Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: जिले के चार ब्लाकों में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 880 टीमें भाग लेंगी। अभियान के दौरान टीम के लोग घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली आयुवर्ग अनुसार खिलाएंगे। इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डा. अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति बनाई गई। अभियान से जुडे़ लोगों को अभी से, फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम से जु़ड़ी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया गया।

सीएमओ ने कहा कि इस अभियान को जिले के चार ब्लाक ककराही (राबटर्सगंज), घोरावल, चतरा और दुद्धी में चलाया जाएगा। अभियान के दौरान घर-घर जाकर दवा दिखलाने के लिए 880 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होगे जो सप्ताह के चापर दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को घर-घर जाकर दवा खिलाने का काम करेंगे। प्रत्येक टीम के लिए एक दिन में लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।

160 सुपरवाइजर करेंगे टीम के गतिविधियों की निगरानी:

सीएमओ के मुताबिक टीम के निरीक्षण के लिए कुल 160 सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। प्रत्येक सुपरवाइजर रोजाना पांच से छह टीमों का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर बृहस्पतिवार को जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, सीएमओ की तरफ से ब्लॉक ककराही, घोरावल, चतरा और दुद्धी के अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, बीपीएम को निदेशित किया गया कि टाइम लाइन के अनुसार माइकोप्लान बनवाते हुए, आशाओं का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लें।

टीम अपने सामने लोगों को खिलवाए दवा, इसका रखें विशेष ख्यालः

सीएमओ ने हिदायत दी कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि टीम द्वारा लोगों को अपने सामने दवा खिलाई जाए। दवा वितरण से बचा जाए। प्रचार प्रसार के माध्यम से दवा न खाने वाले लोगों को जागरूक करते हुए दवा खिलाया जाए। इस दौरान वीबीडी कंसल्टेंट की तरफ से अभियान के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए विस्तार से चर्चा की गयई। इस दौरान सभी अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी वीबीडी, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी से जुडे सभीह अधिकारी/कर्मचारी, जोनल/जिला समन्वयक, आईडीएसपी यूनिट, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक और उनके टीम के लोगों की मौजूदगी बनी रही।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story