×

Sonbhadra News: वाहन-जाम पर बड़ी कार्रवाई, NCL के तीन सुरक्षा अधिकारियों, चार ट्रांसपोर्टरों सहित 137 पर FIR

Sonbhadra News: बीना में शनिवार को लगे भीषण जाम के मामले में चौकी इंचार्ज बीना संजय कुमार सिंह की तरफ से शक्तिनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Aug 2024 8:51 PM IST
Major action against vehicle jam, FIR against 137 people including three NCL security officials and four transporters
X

वाहन-जाम पर बड़ी कार्रवाई, NCL के तीन सुरक्षा अधिकारियों, चार ट्रांसपोर्टरों सहित 137 पर FIR: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: अनपरा-शक्तिनगर के बीच वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने तथा रोजाना बनती जाम की स्थिति को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीना में शनिवार को लगे भीषण जाम के मामले में चौकी इंचार्ज बीना संजय कुमार सिंह की तरफ से शक्तिनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। उनकी तहरीर पर, शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल के तीन सुरक्षा अधिकारियों, चार ट्रांसपोर्टरों सहित 137 पर धारा 218, 285, 126(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बीना चौकी प्रभारी की तरफ से दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि 10 अगस्त यानी शनिवार को अनपरा-शक्तिनगर मार्ग पर चौकी बीना के अंतर्गत भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी । मौके पर जाकर जाम हटवाने के दौरान सामने आया कि सड़क पर जाम लगाने वाले ट्रक/ट्रेलर, विभिन्न ट्रांसपोर्टर, एनसीएल के बीना और कृष्णशीला के डिस्पैचर तथा सुरक्षा अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को लेकर अवहेलना पूर्ण कार्य किया जा रहा है।

एनसीएल के बीना और कृष्णशीला बैरियर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा गाडियों को अंदर व बाहर करने की प्रक्रिया में शिथिलता बरती जा रही है जिससे अक्सर भीषण जाम की स्थिति बन रही है। तहरीर के क्रम में शक्तिनगर पुलिस ने धारा 218, 285, 126(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

वाहन संख्या UP64-BT-9857, UP64-AT-2957, UP64-AT-6463, UP64-BT-3890, UP64-AT-4126, UP64-AT-5074 के चालकों के साथ ही 50-60 अन्य ट्रक/ट्रेलर के चालक व वाहन स्वामी। ट्रांसपोर्टर महादेव, आरपी पाठक, ASSR, आईएम ईचिता मोटर्स के अलावा संजीव दीक्षित डिस्पैचर NCL बीना, सुभाष नागलकर सुरक्षा अधिकारी NCL बीना, एसपी सिंह सुरक्षा अधिकारी NCL बीना, संतोष कुमार डिस्पैचर, सुशील कुमार यादव सुरक्षा अधिकारी NCL कृष्णशीला, बैरियर स्टाप बीना, बैरियर स्टाप कृष्णशीला स्टाप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शक्ति नगर पुलिस के मुताबिक प्रकरण में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story