×

Sonbhadra News: ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष-सपा नेता सहित 25 पर एफआईआर, खान महकमे का आरोप-जांच में डाला व्यवधान, हंगामा कर पार कराए गए ट्रक

Sonbhadra News Today: मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Feb 2025 6:05 PM IST
Sonbhadra News Today FIR Against 25 Including Truck Association President SP Leader
X

Sonbhadra News Today FIR Against 25 Including Truck Association President SP Leader 

Sonbhadra News Today: सोनभद्र, जिले के भ्रमण पर आए मुख्य सचिव से मिलकर, खान अधिकारी पर कथित वीआईपी कोटे वाले वाहनों को बगैर परमिट पार करवाए जाने के लगाए गए आरोप और जांच बैरियर पर कथित हंगामे के बाद, बगैर परमिट परिवहन में पकड़े गए ट्रक को लेकर सुर्खियों में आए प्रकरण ने बुधवार को अलग मोड़ ले लिया। अब ज्येष्ठ खान अधिकारी सहित अन्य की तरफ से सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एक सपा नेता सहित अन्य पर वाहनों की चेकिंग के दौरान हंगामा करने, चेकिंग में व्यवधान उत्पन्न करने, अधिकारियों को धमकाने, बगैर जांच के उपखनिज लदे वाहनों को भगाने का आरोप लगाया गया है। मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि गत तीन फरवरी को लोढ़ी स्थित ईएमएम-11/ई फार्म सीष्संग्रह केन्द्र पर वाहनों की जांच की जा रही थी। देर शाम सवा सात बजे के करीब कमल किशोर सिंह अध्यक्ष सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन प्रीतनगर, चोपन और कमलेश यादव उर्फ नेता यादव, पूर्व जिला महामंत्री, समाजवादी पार्टी युवा मोर्चा, 40-50 व्यक्तियों के साथ आए और वाहन छोड़ने का दबाव बनाने लगे। सूचना पर ज्येष्ठ खान अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें व अन्य को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई। आरोप है कि जांच में व्यवधान और हंगामे के कारण कई खनिज भरे वाहन बिना जांच कराए भाग गए। आरोप लगाया गया है कि इससे पूर्व भी उपरोक्त लोग कई बार अपने-अपने वाहनों पर काली फिल्म और बिना नंबर प्लेट के वाहनों से खनिज जांच स्थल पर आ कर खनिज भरे वाहनों को बिना जांच कराए, जांच स्थल से भगाने का प्रयास करते रहे हैं।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मिली तहरीर के क्रम में कमल किशोर सिंह, कमलेश यादव उर्फ नेता यादव, शीतल यादव, संतोष यादव, बृजेश यादव, राजेश यादव, सुशील पांडेय, अमीश देव पांडेय, धीरज पांडेय, धीरज यादव, टोनी पांडेय, लोचन पांडेय, लक्ष्मी सिंह उर्फ दादा, संतोष सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, सुनील सिंह, विकास सिंह पटेल, विन्नू, अजीत यादव, मोनू पांडेय, पंकज यादव, रोहित केशरी, आरिफ, उदय, सरफराज एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story