TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: रंजना प्रकरण में नया मोड़, दहेज न मिलने पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप, पति सहित चार के खिलाफ केस दर्ज
Sonbhadra News: विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत मामले में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन कर दी है।
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव में गत एक दिसंबर को विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष की तरफ से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने और दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन कर दी है।
बताते चलें कि गत एक दिसंबर को उरमौरा निवासी रंजना की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतका के पिता राज कपूर कनौजिया पुत्र स्व. होतीराम निवासी महुली थाना विंढमगंज ने राबर्टसगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री रंजना की शादी रीति-रिवाज के मुताबिक अनुज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी उरमौरा थाना रावटर्सगंज के साथ सात दिसंबर 2020 को हुई थी।
पांच लाख कैश के लिए लगातार प्रताड़ित करेने का आरोप
आरोप लगाया कि मृतका के पति अनुज कुमार, देवर आनंद कुमार, ससुर राजेंद्र प्रसाद और सास मीना देवी निवासी उरमौरा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। शादी के वक्त सामर्थ्य के मुताबिक दिए गए उपहार के बावजूद पांच लाख कैश की मांग की जा रही थी। आरोप है कि विवाहिता के इंकार पर ससुराल के लोग उसके साथ मार पीट, भूखा रखते हुए प्रताड़ित करते थे। पिता का दावा है कि रंजना जब भी मायके आती, रो-रो कर पूरी कहानी बयां करती। पिछले 6 माह से पुत्री की विदाई पर रोक लगाए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
आरोप: बेटी को बीमार होने की दी सूचना, पहुंचे तो मिली मृत
मृतका के पिता का आरोप है कि पहली दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे दामाद अनुज ने फोन के जरिए बताया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, अस्पताल लेकर जा रहे है। इस सूचना पर वह अपने परिवार के साथ भागता हुआ जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रंजना को मृत अवस्था में लकर ससुराल वाले आए थे। तहरीर में आरोप लगाया गया कि उसे जहर देकर मार डाला गया है।
इस धारा-एक्ट के तहत दर्ज किया गया केस
राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक प्रकरण में मृतका के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पति अनुज कुमार, देवर आनंद कुमार, ससुर राजेंद्र प्रसाद, सास मीना देवी के खिलाफ धारा 85, 80(2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। लगाए गए आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की छानबीन की जा रही हैै।