TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 4.98 करोड़ से संवरेगी खंता पिकनिक स्पॉट की तस्वीर, डेढ़ करोड़ की पहली किश्त जारी, कार्य शुरू करने के दिए गए निर्देश
Sonbhadra News: खंता पिकनिक स्पॉट की तस्वीर जल्द ही बदली-बदली नजर आएगी। पर्यटन की दृष्टि से इस स्थल को संवारने-सजाने के लिए चार करोड़ 98 लाख 12 हजार की रकम मंजूर की गई है।
Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र के खंता पिकनिक स्पॉट की तस्वीर जल्द ही बदली-बदली नजर आएगी। पर्यटन की दृष्टि से इस स्थल को संवारने-सजाने के लिए चार करोड़ 98 लाख 12 हजार की रकम मंजूर की गई है। इसमें से पहली किश्त के रूप में डेढ़ करोड़ जारी किए गए हैं। यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए, कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी ने खंता पिकनिक स्पाट का निरीक्षण किया और कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर यूपीपीसीएल के प्रबंधक को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पिकनिक स्पाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भूमि संबंधी जो भी समस्या सामने आ रही हो, उसका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने परियोजना प्रबंधक से निर्माण कार्य की लागत, पिकनित स्पाट को विकसित करने के लिए बनाए गए इस्टीमेट के बारे में जानकारी ली। परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 498.12 लाख की लागत से पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा। इसके लिए धनराशि की उपलब्धता की जिम्मेदारी एनटीपीसी रिहंद द्वारा ली गई है। पहले किश्त के रूप में 150 लाख रूपये जारी कर दिए गए हैं। इस धनराशि से खंता पिकनिक स्पॉटळ पर एक भव्य गेट, 10 नगर गजीब, स्वालेट ब्लाक, पार्किंग ग्राउंड, रेस्टोरेंट, बेंच निर्माण आदि के कार्य कराए जाएंगे।
म्योरपुर हवाई पट्टी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और एसडीएम निखिल यादव से निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। एक काश्तकार की जमीन का प्रकरण उच्च न्यायालय स्तर पर लंबित होने की जानकारी पर कहा कि प्रकरण के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव, पर्यटन अधिकारी ब्रजेश कुमार, यूपीपीसीएल इकाई के परियोजना प्रबन्धक, अवर अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।