×

Sonbhadra News: होली पर पसरा मातम, हादसों में दो युवकों सहित चार की मौत

Sonbhadra News: खुशियों का पर्व होली कई परिवारों के लिए मातम भरा साबित हुआ।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 March 2024 6:45 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में हादसों में दो युवकों सहित चार की मौत (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: खुशियों का पर्व होली कई परिवारों के लिए मातम भरा साबित हुआ। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह ग्राम पंचायत के गौरासिंहा गांव में जहां होली दहन के बाद धूल उड़ाने की रश्म निभा रहे लोगों पर भौरों ने हमला बोल दिया। इसमें एक की मौत हो गई। वहीं, म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव के पास दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकले युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इसी तरह जहां चोपन थाना क्षेत्र में मार्निंग वाक के लिए निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला। वहीं, विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल में घर के पास स्थित पेड़ पर युवक का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धूल उड़ाते ही भौरों ने ग्रामीणों पर बोल दिया हमला, एक की मौत

पहली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गौरासिंहा गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां सोमवार को होली दहन के बाद निभाई जाने वाली धूल उड़ाने की परंपरा निभाई जा रही थी। गांव के ही बैगा (आदिवासियों के पुजारी) रामकिशुन ने पूजा की प्रक्रिया संपन्न कराई। पूजन के बाद ही जैसे ही लोगों ने धूल उड़ाना शुरू किया। होलिका दहन के पास मौजूद पीपल के पेड़ पर छत्ता लगाए भौरों ने हमला बोल दिया। इससे मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। देर तक भौरे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटते रहे। सभी को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,ं जहां रामदेव की हालत नाजुक देख सीएचसी दुद्धी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रधान विंदवंत कुमार घसिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

दोस्तों के साथ घूमने जा रही युवक की ट्रक के धक्के से थम गई सांसें

दूसरी घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गावं के पास की है। बताया जाता है कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर महाल निवासी आकाश पांडेय 25 वर्ष पुत्र दीनानाथ पांडेय ने देर रात तक होली पर्व के उपलक्ष्य में दोस्तों की पार्टी की। सुबह होने पर उनके साथ बाइक से घूमने के लिए निकल गया। बताते हैं कि रनटोला गांव के पास वह जैसे ही रेणुकूट-मुर्धवा मार्ग पर पहुंचा, वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

मार्निंग वाक के लिए निकले अधेड़ का टुकड़ों में बंटा मिला शरीर

तीसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कालोनी के पास की है। यहां से गुजरे रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को मार्निंग वाक के लिए निकले अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हाल में पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि हाइडिल कालोनी निवासी जगतम प्रसाद 59 वर्ष रोजाना की भांति मंगलवार को भी सुबह मार्निंग वाक पर निकले हुए थे। बताया जाता है कि लाखन बाबा मंदिर के पास से बनी सीढ़ियों से होकर गुजरते समय, वहां से गुजर रहे ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घर के बाहर परिवार वालों ने निकाले कदम तो लटकता मिला युवक का शव

चौथा मामला विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव का है। केवाल गांव निवासी बुधिराम 30 वर्ष पुत्र भोला गोंड़ का घर से 20 मीटर दूर अमरूद के पेड़ में फंदे से शव लटकता पाया गया। बताया गया कि सोमवार को होली खेलने के बाद देर रात वह नशे की हालत में घर वापस आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। परिवार के लोग भी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह परिवार वाले घर से बाहर निकले तो देखा घर के पास मौजूद अमरूद के पेड़ में उसका शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्यामबिहारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story