×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: हादसों में किशोर सहित चार की मौत, एक ने संदिग्ध हाल में तोड़ा दम, दो का फंदे से लटकता मिला शव

Sonbhadra News : घोरावल थाना क्षेत्र में जहां एक किशोर की संदिग्ध हाल में हुई मौत से हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं, ओबरा और पिपरी थाना क्षेत्र में एक-एक युवकों का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी की स्थिति बनी रही।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Nov 2024 7:53 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर सहित चार की मौत हो गई। घोरावल थाना क्षेत्र में जहां एक किशोर की संदिग्ध हाल में हुई मौत से हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं, ओबरा और पिपरी थाना क्षेत्र में एक-एक युवकों का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटनाओं को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही।

पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक का फंदे से लटकता मिला शव

ओबरा कोतवाली क्षेत्र के बिल्ली गांव में पत्नी के मायके में जाने से परेशान युवक का शव उसके ही कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया क बिल्ली गांव के मोती चंद चौराहे के पास रहने वाले 28 वर्षीय रमेश भारती का दो माह पूर्व किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इससे खफा होकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उसके बाद से वह परेशान रह रहा था। परिवार वालों के मुताबिक वह फोन से लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में बना हुआ था। दो दिन पूर्व भी उसने फोन पर बात की थी लेकन वह घर वापस आने के लिए राजी नहीं थी। इसके चलते वह दो दिनों से गुमसुम की स्थिति में चल रहा था। शनिवार को पता चला कि उसके कमरे में उसका शव साड़ी के फंदे से लटक रहा है। पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

अचानक शुरू हुई उल्टियां, कुछ ही देर में उड़ गए प्राण-पखेरू

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोल्डीहा गांव में शनिवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बताता जा रहा है कि कोल्डीहा गांव निवासी रविशंकर 15 वर्ष पुत्र स्व. नेपाली शुक्रवार की देर शाम कहीं से घर आया। कुछ देर बाद ही उसे उल्टियां शुरू हो गईं। परिवार वाले जब तक माजरा समझ पाते, या उसे उपचार के लिए कहीं ले जा पाते, उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह इस प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत का सही कारण क्या है, यह जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

टोटो पलटने से घायल चालक ने तोड़ दिया दम

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव में विद्युत उपकेंद्र के पास शुक्रवार की देर रात एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रायपुर थाना क्षेत्र के पवनी गांव के रहने वाले चालक प्रिंस सोनी 30 वर्ष पुत्र छोटू को उपचार के लिए घोरावल सीएचसी पहुंचाया गया। सिर में चोट लगने के कारण हालत बिगड़ती देख, वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। उम्मीदवश, परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक पांच पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह घोरावल में अपने बड़े भाई के यहां रहकर टोटो चलाने का काम करता था।

जंगल में लटकता शव देख लोगों के उड़ गए होश

पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पाथर गांव के पास स्थित जंगल की तरफ जलावनी लकड़ी लेने के लिए गए कुछ लोगों ने शनिवार की दोपहर एक युवक को पेड़ में लगे फंदे से लटकता देखा तो सन्न रह गए। जंगल से वापस आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी खाड़पाथर मोड़ पर मौजूद लोगों को दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे पहुंचे तो देखा कि एक युवक का शव पेड़ में बंधे रस्सी के फंदे से लटक रहा है। शव को उतरवाकर कब्जे में लेने के साथ ही शिनाख्त की कार्रवाई कराई गई लेकिन मृतक कौन है किन हालातों में वह जंगल पहुंचा? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को पीएम के लिए मोर्चरी हाउस में रखकर, शिनाख्त का प्रयास जारी है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story