×

Sonbhadra News: हादसे में एक मासूम सहित चार की गई जान, बच्चे की बाउली में डूबकर मौत

Sonbhadra News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहां तीन युवकों की मौत हो गई। साथ ही एक बच्चा की बाउली में डूबकर मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 May 2024 7:08 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: जिले में सोमवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहां तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बकाही गांव में खेलते समय एक मासूम बाउली के गहरे पानी में जा समाया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसको लेकर पूरे दिन कोहराम की स्थिति बनी रही।

बारात से लौटते समय हुए हादसे में एक की थमी सांस

पहली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की है। आश्रम मोड़-दुद्धी मार्ग पर मनबासा गांव के पास बारात में शामिल होकर बाइक से लौट रहे तीन युवक सड़क पर अचानक से सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो गए। इस हादसे में बभनी थाना के डगडौआ टोला निवासी कौशल 19 वर्ष पुत्र धनु की मौत हो गई। वहीं, हीरालाल 20 वर्ष पुत्र रमेश और जयपाल 18 वर्ष पुत्र शिवशंकर की हालत गंभीर पाते हुए म्योरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक रविवार की रात झारो कला गांव गई बारात में शामिल होने गए हुए थे। सोमवार को लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

टक्कर के बाद कूड़ेदान से टकराई बाइक, एक की मौत

कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा ग्राम पंचायत के थुमिया टोले में सोमवार को तेजी से जा रही बाइक, आगे वाली बाइक से टक्कर के बाद, सड़क किनारे रखे कूड़ेदान से जा टकराई। इससे थुमिया निवासी महेंद्र पुत्र सदानंद की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल जाते समय तोडा दम

करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास रॉबर्ट्सगंज-मिर्जापुर मार्ग पर सड़क हादसे में चपेट में आकर तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिय गया। बताया गया कि अजय प्रकाश पुत्र अछैबर निवासी मझिगवां थाना पन्नूगंज, गोविंद पुत्र लालमणि निवासी सजौर, कोतवाली राबर्ट्सगंज और महेश पुत्र श्यामसुंदर निवासी धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया बाइक से कहीं जा रहे थे। भरकवाह गांव के समीप जैसे ही पहुंचे, वाहन से टकरा गया। पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां अजय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

खेल-खेल में बाउली में समा गया मासूम, मौत से कोहराम

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी पुलिस चौकी अंतर्गत बकाही गांव में सोमवार को खेलते समय एक बालक अचानक से गहरी बाउली में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि बकाही गांव निवासी संजय कुमार का पांच वर्षीय पुत्र आर्या घर के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद पता चला कि वह बाउली में डूब गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए केकराही पीएचसी ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story