×

Sonbhadra News: ST महिला से शादी कर हो रहा जमीनों का खरीद-फरोख्त, FIR

Sonbhadra News: अनुसूचित जनजाति की महिला से शादी कर खेला उसकी जमीनों के खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का खेल सामने आया है। आदिवासी महिला ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 May 2024 5:02 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति के महिला से शादी कर जमीनों के खरीद फरोख्त का बड़ा खेल खेले जाने का आरोप लगाया गया है। एक आदिवासी महिला की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ धारा 419, 420, 441, 504, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

आदिवासी महिला का घर-मकान हड़पने की साजिश

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गांव निवासी शीला पत्नी मनोज कुमार गोंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अनुसूचित जन जाति की महिला है। उसने अपने मायके के सहयोग से,पट्टीदार की भूमि, क्रय करके घर-मकान बनाकर काबिज है। आरोप है कि बघाड़ू का ही भूमाफिया बहादुर अली पुत्र अली मुहम्मद, पनिका जाति (अनुसूचित जनजाति) की महिला रजिया पुत्री सरदार निवासी घौरपा थाना विंढमगंज को बतौर दूसरी पत्नी रखकर केवल अनुसूचित जनजाति के लोगों की जमीन, अपनी पत्नी रजिया के नाम खरीद कर बधाडू व अन्य ग्रामों में मुस्लिम बिरादरी के लोगों को ऊंचे दाम पर बेचने में लगा हुआ है। वह, साजिश कर उसका घर मकान भी हड़पने की कोशिश में जुट गया है।

अनजान लोगों के लिए भी खरीदवाई जा रही जमीन

आरोपों के मुताबिक बहादुर अली दूसरे व्यक्तियों के बड़े-बड़े मकान व दुकान लबे सड़क पर पैसे लेकर बनवाता है। जिसके मालिक रजिया के अलावा अन्य लोग जो मुस्लिम धर्म के होते हैं जिनसे रजिया का कोई मतलब नहीं है और न कोई कब्जा या मालिकाना है उनके साथ खरीद बिक्री का खेल खेलकर बहादुर अली पैसा कमाने का धंधा कर रहा है।

पीड़िता का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि उसके नाम वाली जमीन गलत तरीके से रजिया के नाम रजिस्ट्री कराकर प्रार्थिनी उसके घर मकान को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए उसके कब्जे वाले जमीन से निकास रोका जा रहा है। जबकि वह निकास उसका मुख्य निकास है। जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कर छानबीन शुरू कर दी गई है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story