×

Sonbhadra News: पुलिस ने नहीं मिली मदद तो डीएम से लगाई गुहार, महिला किसान से डेढ़ लाख की ठगी मामले में मिले निर्देश पर केस दर्ज

Sonbhadra News: 26 दिसंबर 2024 को रवि पुत्र बैजनाथ निवासी ऊंचडीह जो विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइनमैन का कार्य करता है, के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 March 2025 10:07 PM IST
Sonbhadra News: पुलिस ने नहीं मिली मदद तो डीएम से लगाई गुहार, महिला किसान से डेढ़ लाख की ठगी मामले में मिले निर्देश पर केस दर्ज
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: किसान से उसके खेत पर ट्रांसफार्मर और तार लगवाने के नाम पर एक लाइनमैन पर डेढ़ लाख रूपये ऐंठ लिए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण का दिलचस्प पहलू यह है कि इस मामले मेें पुलिस से मदद मिलने की बजाय, पीड़ित के ही आरोपों को गलत ठहरा दिया गया। मामले को लेकर संबंधित महिला किसान ने जब डीएम से गुहार लगाई तो प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रकरण में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 406 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

संतरा देवी पत्नी नागेश्वर निवासी ऊंचडीह, पोस्ट पांडेय परासी, थाना राबर्ट्सगंज, ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अनूसूचित जाति की महिला है। उसने 26 दिसंबर 2024 को रवि पुत्र बैजनाथ निवासी ऊंचडीह जो विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइनमैन का कार्य करता है, के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था।

इसके जरिए अवगत कराया था कि रवि ने सिंचाई कार्य के लिए 25 केबी का ट्रांसफार्मर और सात पोल लगवाने के नाम पर उससे एक लाख पचास हजार रूपये मार्च 2023 मंे लिया था। रूपया देते समय उसके पति के अलावा गांव के लोग भी मौजूद थे। आरोप लगाया कि प्रकरण की पुलिस जांच करने आई तो उसने पूछे गए सवालों का जवाब दिया। इसके बाद उसका उसके पति के साथ फोटो खिंची गई।

आरोप: गवाहों का बयान लिए गए बगैर लगा दी गई रिपोर्ट:

आरोप है कि गवाहों को मौके पर कोई बयान नहीं लिया गया। ऐसे लोगों का बयान दिखाया गया कि जिनका प्रकरण मतलब या सरोकार नहीं था। दावा किया गया कि तीन जनवरी .2025 को प्रकरण का जो निस्तारण किया गया है, वह गलत है। पीड़िता का दावा है कि कथित लाइनमैन द्वारा हड़पी गई रकम, उसकी कई वर्षों की बचत और जमा पूंजी थी। प्रकरण में पीड़िता की तरफ से गत 25 जनवरी को डीएम से गुहार लगाई गई थी। इस पर दिए निर्देश के क्रम में बृहस्पतिवार को राबटर्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन कराई जा रही है।

अस्पताल में घुसकर बनाई वीडियो, केस दर्ज:

हिण्डाल्को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में घुसकर वीडियो बनाने के मामले में डब्लू सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह के खिलाफ पिपरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हास्पीटल के प्रशासनिक अधिकारी आशीष रंजन की तहरीर पर की है।

पतंजलि उत्पाद का प्रचारक बन उड़ाया जेवरात:

थ्पपरी थाना क्षेत्र में पतंजलि उत्पाद का प्रचारक बन, महिला को भ्रमिक कर उसकी सोने की चेन और अंगूठी उठाए जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।बताया गया है कि ठगों ने सोने की चेन और अंगूठी साफ करने के नाम पर ले लिए और एक थैली थमाई। इसे 10 मिनट बाद खोलने के कहा था। खोलने पर उसमें से जेवरात की जगह पत्थर निकला।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story