×

Sonbhadra News: 10 अंतर्राज्यीय-अंर्तजनपदीय अपराधियों पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई, जाली नोट, मादक पदार्थ और पशु तस्करी को लेकर लिया गया एक्शन

Sonbhadra News: इसमें छह माह पूर्व उड़ीसा से मिर्जापुर के लिए गांजे की तस्करी का मामला तो शामिल तो है ही, कोन थाना क्षेत्र में पक़ड़ में आए जाली नोट मामलें में भी पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Feb 2025 7:17 PM IST
Sonbhadra News Today Gangster Action Against 10 Criminals
X

Sonbhadra News Today Gangster Action Against 10 Criminals 

Sonbhadra News: जाली, नोट, मादक पदार्थ और पशुओं की तस्करी के मामले में 24 घंटे के भीतर 10 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, अलग-अलग थानों में गैंगस्टर के चार केस दर्ज किए गए। इसमें छह माह पूर्व उड़ीसा से मिर्जापुर के लिए गांजे की तस्करी का मामला तो शामिल तो है ही, कोन थाना क्षेत्र में पक़ड़ में आए जाली नोट मामलें में भी पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

सदर कोतवाली में चार पर लगाया गया गैंगस्टर एक्टः

प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में दावा किया गया है गैंग लीडर अभय मालवीय उसके पिता रामदरश मालवीय निवासी बरयां पोस्ट तीता थाना हलिया जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम लोहंदी कला थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, चंद्रेश उर्फ बब्बू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी देवरी थाना पडऱी जनपद मिर्जापुर और टहल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी पकीवा धाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय हैं और उनकी तरफ से गांजा तस्करी का गैंग संचालित किया जा रहा है। 17 जुलाई 2024 को उड़ीसा से मिर्जापुर के लिए तस्करी कर ले जाते समय पकड़े गए डे़ढ़ कुंतल गांजा और आरोपियों की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

कोन में दो को गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया नामजद

प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल गुप्ता जी ने सात नवंबर 2024 को पकड़ में आए जाली नोट के कारोबार का हवाला देते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है कि प्रभुनारायण मिश्रा निवासी मलाधरपुर, थाना चिल्ह, जिला मीरजापुर और सतीश राय पुत्र स्व. परमहंश राय निवासी नौगरहा पचौरा, थाना चुनार, जिला मीरजापुर द्वारा जाली नोटों की तस्करी से जुड़ा गैंग चलाया जा रहा है। प्रभुनारायण की हैसियत गैंग लीडर की है।

मांची थाने में चार पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर

मांचीं थाना प्रभारी ओमप्रकाश नारायण सिंह ने मांची थाने में गैंगस्टर से जुड़े दो मामलेग दर्ज कराए हैं। कहा है कि राकेश यादव पुत्र बुटाई निवासी ग्राम बड़ागांव कला थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार एक शातिर गिरोहबंद अपराधी है और अपने गैंग का लीडर है। वह अपने गिरोह के सदस्य प्रेमनारायण प्रजापति पुत्र स्व. रामदुलार निवासी कजियारी थाना मांची के साथ मिलकर पशु तस्करी का गिरोह चला रहा है। दूसरे मामले मेें निर्मल सिंह उर्फ दारा सिंह पुत्र बौध सिंह निवासी चौगड़ीकला थाना काराकाट (गोड़़ारी) जिला रोहतास, बिहार को गैंग का लीडर बताया गया है। दावा किया गया है कि वह गिरोह के सक्रिय सदस्य राजेश यादव उर्फ टंपू पुत्र शिवपूजन निवासी निचली मड़पा थाना मांची के साथ मिलकर, लंबे समय से पशु तस्करी का गिरोह चला रहा है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज कराए गए चारों मामले की छानबीन कराई जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story