Sonbhadra News: दंपती सहित 26 पर दर्ज किया गया गैंगस्टर का केस, मानव तस्करी और गो तस्करी को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Sonbhadra News: कार्रवाई की जद में आए दंपती सहित चार के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप है। वहीं, 18 के खिलाफ गोवंश की तस्करी को लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 April 2025 5:40 PM IST
Case of gangster registered on 26 with couple in human trafficking and goat smuggling case
X

मानव तस्करी और गो तस्करी मामले में दंपती सहित 26 पर दर्ज किया गया गैंगस्टर का केस (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: मानव तस्करी, गोवंश तस्करी और बड़ी चोरी की घटनाओं को लेकर बुधवार को पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। चोपन, कोन, पन्नूगंज और घोरावल थाने में जहां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल छह केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस मामले में कुल 26 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की जद में आए दंपती सहित चार के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप है। वहीं, 18 के खिलाफ गोवंश की तस्करी को लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं, चार गैंगस्टरों को दुस्साहसिक तरीके से की जाने वाली चोरी की घटनाओं में शामिल पाया गया है।

नाबालिग लड़कियों से अनैतिक देह व्यापार कराने का मामला

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया की तरफ से चोपन थाने में दर्ज कराए गए केस में कहा गया है कि गैंग लीडर मुन्ना पुत्र संतू निवासी करगरा, थाना चोपन का एक संगठित अपराधिक गिरोह है। वहीं, इस गिरोह के सतेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी करगरा, सूरज पुत्र शिवशंकर निवासी करगरा, बुधवंती देवी उर्फ केचुई पत्नी मुन्ना निवासी करगरा इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जो आपराधिक षडयंत्र करके नाबालिग लड़कियों से अनैतिक देह व्यापार कराने, गैंग रेप करके उसका गर्भ ठहरने के उपरांत उसका गर्भपात कराने जैसा जघन्य अपराध कर चुके हैं और उनके इस कृत्य से आम जनमानस में भय का माहौल है।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया की तरफ से चोपन थाने में दर्ज कराए गए दूसरे गैंगस्टर केस में कहा गया है कि गैंगलीडर गुड्डू उर्फ रमेश पुत्र गंगाराम निवासी जोरुखांड थाना विढमगंज ने गो तस्करी को लेकर एक एक संगठित आपराधिक गिरोह बना रखा है। वहीं, रत्नेश कुमार कुशवाहा पुत्र नान्ह कुशवाहा निवासी घिवही थाना विंढमगंज, संजय पुत्र रूपाराम निवासी केवटा थाना चोपन, विनोद कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी धनसिरिया थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर, गिरोह के सक्रिय सदस्य है। 15 दिसंबर 2024 को इस गिरोह को तस्करी करते वक्त पकड़ा गया था।

इसी तरह प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश पाल ने घोरावल थाने में दी तहरीर में कहा है कि राहुल पुत्र स्व. रामलखन निवासी जडेरुआ थाना करमा, प्रमोद बैगा पुत्र मोहरलाल निवासी दुगौलिया थाना शाहगंज, सत्यपाल पुत्र कोमलचंद्र पाल निवासी बकाही थाना राबर्ट्सगंज, गुंजन उर्फ लंबू पुत्र चौधरी निवासी बकाही थाना राबर्ट्सगंज का संगठित गिरोह है। गैंगलीडर राहुल है। यह गिरोह दुस्साहसिक तरीके से चोरी की घटनाएं करने में लगा हुआ है।

गोवंश तस्करी का मामला

उधर, प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने कोन थाने में दर्ज किए गए गैंगस्टर के केस में कहा है कि गैंग लीडर नूर मोहम्मद अंसारी पुत्र सकूर मिया निवासी चंदनी थाना खरौंधी जिला गढ़वा, झारखंड ने संगठित गिरोह बना रखा है। इस गिरोह के सक्रिय सदस्य बदरेआलम पुत्र जहीरुद्दीन मियां निवासी करिवाडीह थाना खरौंधी, झारखंड, शिवनारायण चेरो निवासी चननी थाना कोन, बृजेश पासवान पुत्र गोविंद पासवान, लल्लन प्रसाद यादव पुत्र स्व. सुखारी प्रसाद यादव, डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनंदन यादव, नरायण यादव पुत्र भरत यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी, गढवा झारखंड है। यह गिरोह गोवंश तस्करी में लिप्त है।

गैंगस्टर के मामले में ही दर्ज कराए गए दूसरे केस में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने कहा है कि गैंग लीडर ईद मुहम्मद पुत्र मैनुद्दीन निवासी करईल टोला महुरांव थाना कोन ने भी गो तस्करी को लेकर संगठित गिरोह बना रखा है। सक्रिय सदस्य शंकर बियार उर्फ शर्मा पुत्र रामप्रसाद बियार निवासी किशुनपुरवा थाना कोन है।

पन्नूगंज में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय की तरफ से गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया है। कहा गया है कि मनीष कुमार धोबी पुत्र कमला प्रसाद, रविंद्र कुमार उर्फ कल्लू खरवार पुत्र हन्नू सिंह खरवार निवासी दिघार थाना अधौरा, जिला भभुआ, बिहार, सुभाष उर्फ दिलीप कुमार राम पुत्र रक्सू, सलमान खां पुत्र मो. हनीफ खां निवासी वार्ड 25 पूरब पोखरा भभुआ का संगठित गिरोह है। मनीष गैंग लीडर है और यह गिरोह गोवंश की तस्करी करता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story