×

Sonbhadra News: पकड़ी गई हाइटेक तस्करी, मशीन-पाइप में छिपाकर लाया जा रहा 1.44 कुंतल गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Sonbhadra News: शाहगंज पुलिस ने मशीन और पाइप में छिपाकर लाए जा रहे 1.44 कुंतल गांजे की खेप बरामद करने के साथ ही, तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Jan 2024 5:53 PM IST
X

सोनभद्र में गांजे के साथ पकड़े गये तीन तस्कर (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: उड़ीसा से यूपी के प्रयागराज के लिए हो रही गांजे की हाइटेक तस्करी पकड़ी गई है। शाहगंज पुलिस ने मशीन और पाइप में छिपाकर लाए जा रहे 1.44 कुंतल गांजे की खेप बरामद करने के साथ ही, तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उड़ीसा के दौर और यूपी के कौशांबी निवासी एक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए तीनों तस्करों में दो उड़ीसा के और एक प्रयागराज का रहने वाला है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।

उड़ीसा के नंबर वाले DCM से लाई जा रही थी गांजे की खेप

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में शाहगंज पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में देर रात शाहगंज पुलिस ने बनौरा गांव के पास रॉबर्ट्सगंज- शाहगंज मार्ग उड़ीसा के नंबर वाले एक डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया। उस पर लदे मशीन और पाइप की तलाशी ली गई तो उसके अंदर चार बोरियों में छिपाकर रखा गया एक कुंतल 44 किलो गांजा बरामद किया गया।

गांजा तस्करी के लिए उड़ीसा जाकर लोड की मशीन, कटवाई बिल्टी

पकड़े गए प्रकाश माहखुड़ पुत्र बसंत माहखुड़, रश्मि रंजन सामल पुत्र अशोक सामल निवासी मंगलपुर, कुसुपंगा, थाना कंटा बनिया, जिला डेकानाल, उड़ीसा और राहुल सोनकर पुत्र लवकुश सोनकर निवासी 297/के सुलेम सराय, गौतमबुद्ध द्वार, थाना धूमनगंज, जिला प्रयागराज ने बताया कि डीसीएम मालिक निरंजन बग्घा पुत्र गनेश बग्घा निवासी हरे कृष्णापुर, थाना नयागढ़, जिला नयागढ़. उडी़सा, सुनील बहेरा पुत्र अज्ञात निवासी बनारपाल जनपद अंगुल, उड़ीसा और राजेश सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी चकिया सैनी, जनपद कौशांबी और उन लोगों ने मिलकर यह तय किया था कि उड़ीसा के बरहनपुर जाकर लोहे की मशीन व पाइप लोड किया जायेगा। उसकी बिल्टी बनवाकर वापसी में अंगुल उड़ीसा से उन्ही मशीन और पाइप में छिपाकर गांजा लाया जाएगा जिसे लाकर प्रयागराज बेच दिया जाएगा।

गिरफ्तारी-बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका

प्रभारी एसओजी, सर्विलांस टीम निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, शाहगज थानाध्यक्ष सूर्यभान, एसआई भानूप्रताप सिंह और उनसे जुड़े हमराहियों की गिरफ्तारी और बरामदगी में अहम भूमिका रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story