TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सवा करोड़ का गांजा बरामद, चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, स्क्रैप और वेल्डिंग कर बनी जगह में छिपाकर रखी थी खेप
Sonbhadra News: इन गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हैं, इसकी छानबीन कराई जा रही है। पकड़े गए गांजा तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को 10-10 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: एसओजी, सदर कोतवाली और चोपन थाने की टीम ने गांजा तस्करी से जुड़े दो अलग-अलग गिरोह के अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए, एक करोड़ 25 लाख का गांजा बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस का दावा है कि दो ट्रकों से ढाई-ढाई कुंतल गांजा की बरामदगी हुई है। इसे एक वाहन में स्क्रैप की आड़ तो दूसरे में वेल्डिंग कर बनाई गई जगह में छिपाकर ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों पर सवार दो-दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दो-दो और तस्करों के नाम सामने आए हैं। गिरोह के कनेक्शन कई राज्यों से जुड़े पाए गए हैं। इन गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हैं, इसकी छानबीन कराई जा रही है। पकड़े गए गांजा तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को 10-10 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।
- सदर कोतवाली की टीम ने की 75 लाख के गांजे की बरामदगी
- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दोनों मामलों में हुई बरामदगी और गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि बृहस्पतिवार की रात लगभग 10 बजे के करीब हाइवे पर बिहारी ढाबा और मम्मी ढाबा के बीच खड़े वाहन की एसओजी, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी ली। पाया कि टीन सेड वेल्डिंग करके बनाई गई जगह में प्लास्टिक के टेप से लिपटे छोटे-बड़े बंडल रखे गए हैं। वजन करने पर दो- दो किलो के 85 बंडल और एक-एक किलो के 95 बंडल कुल 2 कुंतल 65 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की बाजारू कीमत लगभग 75 लाख आंकी गई है।
पकड़े गए जगदीश सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी संगेड़ा, थाना सिटी बरनाला, जनपद बरनाला, पंजाब और बलजिंदर सिंह उर्फ बावला पुत्र सरदार कुलविंदर सिंह निवासी संगेड़ा, थाना सिटी बरनाला, जिला बरनाला पंजाब से वाराणसी आए। वहां उनकी मुलाकात मिट्ठू निवासी रायकोट, पंजाब से हुई। उसने वाहन उपलब्ध कराया। इसके बाद वाहन मालिक जसविंदर सिंह जस्सा निवासी बरनाला ट्राई डेल्टा तौलिया फैक्ट्री, पंजाब और मिट्ठू ने बताया कि उन्हें बलांगीर, उड़ी़सा जाना है। वहां जाने पर एक व्यक्ति मिला और उनसे वाहन ले लिया। गांजा लोड करवाकर वाहन देते हुए कहा कि इसे प्रयागराज पहुंचा दो, डेढ़ लाख रुपया मिल जाएगा। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय, निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, निरीक्षक नागेश सिंह, एसआई बृजेश कुमार दूबे, एसआई संजय सिंह आदि की मौजूदगी वाली टीम ने यह कामयाबी पाई।
- चोपन पुलिस 50 लाख का गांजा बरामद करने में हुई कामयाब:
इसी तरह, एसपी की तरफ से चोपन थाना क्षेत्र में हुई बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई कि बृहस्पतिवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढाई के अंदर जंगल में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए छिपाकर खडे़ ट्रक से स्क्रैप के बीच छिपाकर रखी गई 15 बोरियों में गांजा भरा पाया गया। इसका वजन ढाई कुंतल, अनुमानित कीमत 50 लाख पाई गई। मौके से प्रकट सिंह उर्फ परगट सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी हरसिया दयालगढ़ बटाला, गुरदासपुर, पंजाब और अजय कुमार पुत्र रामचंद्र मुखिया निवासी हसनपुर, समस्तीपुर, बिहार गिरफ्तार किए गए।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि इसे वह कटक, उड़ीसा से लेकर करन निवासी लुधियाना पंजाब के पास लेकर जा रहे थे। करन की तरफ से इसके लिए उन्हें कुल एक लाख अस्सी हजार देने का वायदा किया गया था। इस बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, निरीक्षक नागेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अपराध इरफान अली, एसआई आशीष पटेल की मौजूदगी वाली टीम ने अहम भूमिका निभाई। एसपी ने बताया कि पूरा नेटवर्क कहां से किस तरह काम कर रहा था और इसे किस तरह खपाया जाता, इसकी छानबीन कर सामने आने वाले नामों को विवेचना में बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में गैंगस्टर की भी कार्रवाई कराई जाएगी।