TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दंपति उपचार के लिए गए थे गाजियाबाद, घर को सूना पाकर चोरों ने उड़ाए आठ लाख के जेवरात, छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक घर को सूना पाकर चोरों ने आठ लाख के जेवरात सहित 10 साल के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पास-पड़ोस के लोगों के जरिए, पीड़ित परिवार को शुक्रवार को घटना की जानकारी हुई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Sonbhadra News:
Sonbhadra News: जिले में चोरों का तांडव जारी है। एक दिन पहले चोरों ने जहां विंढमगंज थाना क्षेत्र में धमक दर्ज कराई थी। इससे पहले, दुद्धी में नकाबपोश की शक्ल में घूमते संदिग्ध सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए थे। अभी इसको लेकर पुलिस खुलासा कर पाती, दूसरे छोर पर मौजूद घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक घर को सूना पाकर चोरों ने आठ लाख के जेवरात सहित 10 साल के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पास-पड़ोस के लोगों के जरिए, पीड़ित परिवार को शुक्रवार को घटना की जानकारी हुई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पहुुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल करने के साथ ही, चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव की है। बताया जा रहा है कि लोहांडी निासी रामअवध शुक्ला के पुत्र नौकरी के सिलसिले में नोएडा, गाजियाबाद और ओबरा रहते थे। गाजियाबाद रहने वाला पुत्र कुछ दिन पहले आया था और माता पिता को उपचार के लिए लेकर गाजियाबाद चला गया था। इस कारण लगभग 15 दिन से घर पर ताला लटक रहा था। शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग उनके घर के पीछे स्थित खेत में गए तो देखा कि वहां एक बक्सा टूटा पड़ा है और सारा सामान बिखरा हुआ है। तत्काल मामले की जानकारी पीडित परिवार को दी गई तो पता चला कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है।
चहारदिवारी फांद कर घर में घुसे चोर
- पड़ोसियों की मदद से पीड़ित परिवार ने घर में हुई चोरी की जानकारी ली। दावा किया जा रहा कि चोर चहारदीवारी फांद कर घर के भीतर घुसे और कमरों का ताला तोड़कर बक्सा, आलमारी में रखा आठ लाख का जेवरात सहित 10 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची घोरावल पुलिस ने घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।